पानी नहीं, पक्का सड़क नहीं, अंधेरे में रहने वार्डवासी मजबूर- मनराखन
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. मिशन संडे के तहत रविवार 19 जनवरी को कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल विधायक प्रतिनिधि मनराखन देवांगन की अगुवाई में नगर के वार्ड क्र. 20 खम्हरिया स्थित आईएचएसडीपी कॉलोनी पहुंचा। इस दौरान वार्ड की महिलाओं ने पेयजल समस्या से अवगत कराते हुये बताया कि वार्ड में किसी भी घर में नल कनेक्शन नहीं है और पानी नहीं पहुंच रहा है। महिलाएं दूर से पानी लाने मजबूर है। वार्ड में साफ-सफाई के लिये नगर पालिका की टीम भी नहीं आती जिसके कारण नालियां पूरी तरह से जाम है। वार्ड में असामाजिक तत्वों का रात्रि में डेरा रहता है। लोग शराब व गांजा पीकर घरों में चोरी की घटना को अंजाम देते हैं। प्रतिनिधि मंडल ने महिलाओं की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुना और विधायक प्रतिनिधि मनराखन देवांगन ने तत्काल नगर पालिका सीएमओ नरेश वर्मा को फोन कर समस्या से अवगत कराते हुये कहा कि वार्ड के लोगों के लिये बन रहे पुल और सीसी रोड निर्माण को शुरू करने तथा वार्ड में पेयजल की सुविधा मुहैया कराने के निर्देश दिये। विधायक प्रतिनिधि श्री देवांगन ने कहा कि नगर के वार्ड क्र.20 खम्हरिया स्थित इंदिरा आवास कॉलोनी को नगर पालिका ध्यान नहीं दे रही है। यहां की महिलाएं जनवरी के प्रथम सप्ताह में समस्याओं को लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौप चुके हैं लेकिन नगर पालिका आज तक लोगों को पानी देने में असफल रही है। इंदिरा आवास में 395 क्वार्टर बनाये गये जिसमें सैकड़ों गरीब परिवार के लोग निवास कर रहे हैं जिनको प्रशासन से कोई सुविधा नहीं मिल पा रही है। यहां रहने वाले लोगों को आज तक नगर पालिका सड़क उपलब्ध नहीं करा पायी है। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि मनराखन देवांगन के साथ नेता प्रतिपक्ष दीपक देवांगन, वार्ड पार्षद दिलीप लहरे, अरुण भारद्वाज, पूरन सारथी, शेखर दास वैष्णव, महेश यादव, रविंद्र सिंह गहरवार, सूर्यकांत यादव सहित वार्डवासी मौजूद रहे।