सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. जामा मस्जिद खैरागढ़ के पदाधिकारियों एवं मुस्लिम समाज के लोगों ने हज में जाने वालों का इस्तकबाल किया. बता दे कि खैरागढ़ नगर से इस साल चार लोग हज के लिये रवाना हुये हैं जिसमें सैय्यद जाहिद अली, नसरीन अली, मुर्तजा खान व तहसीन खान शामिल है. इन चारों का मुस्लिम समाज के पदाधिकारियों एवं समाज के लोगों के द्वारा हार पहनाकर इस्तकबाल कर उन्हें हज के लिये रवाना किया गया. ज्ञात हो कि कोरोना काल के बाद पहली बार नगर से मुस्लिम समाज के लोग हज के लिये निकले हैं जिससे पूरे समुदाय में खुशी की लहर है. इस अवसर पर जामा मस्जिद के सदर अरशद हुसैन, नायब सदर जफर हुसैन खान, सचिव सैयद अल्ताफ अली, इदरीश खान, रियाज़ खान, कादिर कुरैशी व अय्यूब सोलंकी सहित मुस्लिम समाज के अन्य लोग उपस्थित थे.
मुस्लिम समाज ने लोगों ने हज में जाने वालों का किया इस्तकबाल
