सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. छत्तीसगढ़ मुस्लिम तेली बिरादरी (सीटीबी) फाउंडेशन राजनांदगांव व खैरागढ़ इकाई की बैठक राजनांदगांव में संपन्न हुई जहां आम सहमति से राजनांदगांव जिला अध्यक्ष अब्दुल कादिर सोलंकी की अनुशंसा पर खैरागढ़ जिला अध्यक्ष के पद पर मो.अय्यूब सोलंकी की नियुक्ति की गई. मुस्लिम तेली बिरादरी (सीटीबी) फाउंडेशन द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार मिशन के तहत समाज के लोगों की मदद की जा रही है. छत्तीसगढ़ मुस्लिम तेली बिरादरी फॉउंडेशन की बैठक में विशेष रूप से प्रदेश कोर कमेटी के मेंबर व सामाजिकजनों, युवा साथियों ने अय्यूब सोलंकी की नियुक्ति पर उन्हें बधाई व मुबारकबाद दी है.
मुस्लिम तेली बिरादरी के जिला अध्यक्ष बने अय्यूब
