मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना अंतर्गत निर्माण कार्यों की समीक्षा

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना एवं समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत जिले में चल रहे निर्माण और मरम्मत कार्यों की प्रगति की समीक्षा हेतु जिला पंचायत खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के मैकाल सदन में बैठक आयोजित की गई। बैठक कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चंद्रवाल के निर्देशन में तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रेम कुमार पटेल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान जानकारी दी गई कि स्कूल जतन योजना के तहत 281 निर्माण एवं मरम्मत कार्य स्वीकृत किए गए हैं, जिनमें से केवल 58 कार्य ही प्रगतिरत हैं। इस धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए सीईओ श्री पटेल ने संबंधित अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए निर्धारित समयसीमा में कार्य पूर्ण करने के स्पष्ट निर्देश दिये।

बैठक में वनांचल क्षेत्रों में कार्यरत जनपद तकनीकी सहायकों द्वारा प्रस्तुत निर्माण कार्यों की रिपोर्ट पर सीईओ ने संतोष व्यक्त करते हुए गुणवत्ता पूर्ण कार्य के लिए उन्हें सराहा। साथ ही समस्त निर्माण कार्यों में गुणवत्ता की निगरानी, समय पर निरीक्षण एवं नियमित समीक्षा के निर्देश अधिकारियों को दिए गए।

बैठक में समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत स्वीकृत नवीन निर्माण कार्यों की प्रक्रिया शीघ्र आरंभ करने के निर्देश भी दिए गए। इसके अलावा, जर्जर विद्यालय भवनों की पहचान कर एक सप्ताह के भीतर प्रस्ताव प्रस्तुत करने को कहा गया, ताकि आवश्यक मरम्मत या पुनर्निर्माण की कार्यवाही यथाशीघ्र की जा सके।

बैठक में खैरागढ़ विकासखंड अंतर्गत शासकीय शाला क्रमांक-1 में स्थित BRC कार्यालय भवन की मरम्मत की आवश्यकता पर भी चर्चा हुई। सीईओ ने भवन में रखी अप्रचलित पुस्तकों की सूची तैयार करने हेतु एक समिति गठन के निर्देश दिए ताकि इन पुस्तकों के स्थान पर नवीन शैक्षणिक सामग्री लाई जा सके।
बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी लालजी द्विवेदी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी, जनपद पंचायत एवं नगरपालिका के अधिकारीगण, समग्र शिक्षा के एपीसी व बीआरसी, तकनीकी सहायक एवं शिक्षा विभाग के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version