मुख्यमंत्री साय के लठैत वाले बयान से क्षुब्ध हुआ यादव समाज
सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के लठैत वाले बयान को लेकर यादव समाज क्षुब्ध हैं और इस बयान को लेकर समाज की ओर से तीखी प्रतिक्रिया सामने आ रही हैं. मामले को लेकर यादव समाज के प्रदेश व जिला संगठन मंत्री सूर्यकांत यादव ने कहा कि संवैधानिक पद पर बैठे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बिलासपुर लोकसभा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए यादव समाज को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है. यादव समाज उनके बयान की निंदा करता है और मुख्यमंत्री श्री साय को यादव समाज से सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिये. श्री यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने यादव समाज के लोगों को लठैत कहते हुए संबोधित किया है इस सामाजिक टिप्पणी से पूरे यादव समाज को नीचा दिखाने का प्रयास किया गया है. यादव समाज लठैत नहीं है बल्कि भगवान श्रीकृष्ण के वंशज, यदुवंशी है और केवल गौ रक्षा के लिए लाठी उठाते हैं. आज भी गौ-सेवा ही हमारी रोजी रोटी का जरिया है. मुख्यमंत्री श्री साय ने केवल राजनितिक लाभ लेने के लिए यादवों पर लठैत होने का अमाननीय आरोप लगाया है. जबकि उनको पता होना चाहिये कि यादव समाज एक सीधा, सरल और मेहनतकश समाज है. लाठी हमारे रोजगार और स्वाभिमान का प्रतीक हैं जिसे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने लठैत कहकर यादव समाज का घोर अपमान किया हैं और भरी सभा में यादव कुल का मजाक बनाया हैं. श्री साय को ज्ञात होना चाहिये कि यदुवंशी सीधा-साधे जरूर है लेकिन अपने स्वाभिमान की लड़ाई लड़ना भलीभांति जानते हैं. भगवान श्रीकृष्ण ने भी गाय चराया है क्या उन्हें भी मुख्यमंत्री लठैत कहेंगे अब यह स्पष्ट करना चाहिए. यादव समाज की ओर से बयान जारी करते हुए प्रदेश संगठन मंत्री श्री यादव ने जताया हैं कि छत्तीसगढ़ में यादव समाज की संख्या दूसरे नंबर पर है लेकिन आपकी पार्टी ने यादव समाज को प्रदेश की 11 लोकसभा सीट में एक भी सीट से प्रत्याशी नहीं बनाया वहीं आपकी पार्टी के पूर्व सांसद मधुसुदन यादव के राजनितिक जीवन को किस तरह से कमजोर करने की कोशिश हुई हैं यह भी किसी से छिपा नहीं है.