महिला मोर्चा के नेतृत्व में भाजपा ने किया मुख्यमंत्री का पुतला दहन

प्रदेश में महिलाओं पर बढ़ते अपराध के विरोध में फूंका पुतला

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा के नेतृत्व में भाजपाईयों ने गुरूवार को राजीव चौक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला दहन किया. प्रदेश में महिलाओं को लेकर लगातार बढ़ते अपराध और कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर राज् य सरकार का पुतला दहन किया गया. पुतला दहन के दौरान मोर्चा की जिलाध्यक्ष नीलिमा गोस्वामी ने कहा कि कांग्रेस के राज में पिछले सवा चार साल में छत्तीसगढ़ पूरे देश में अपराध की वजह से शर्मसार हो रहा है. महिलाओं के मन में ऐसा डर बना दिया है कि उन्हें घर से निकलने में भी भय लगता है. 17 फरवरी को भिलाई में एक मासूम बच्ची के साथ छेड़छाड़ की गई वहीं 18 फरवरी को आरंग थाना क्षेत्र में किशोरी के साथ दुष्कर्म की नाकाम कोशिश के बाद हत्या कर दी गई तथा 19 फरवरी को राजधानी रायपुर में गुढिय़ारी थाना क्षेत्र अंतर्गत नाबालिग के घर घुसकर उसके ऊपर चापड़ से हमला कर उसे घायल करने के बाद बाल पकडक़र सडक़ पर घुमाया गया जिससे नाबालिग की हालत गंभीर है.

यह प्रकरण इसलिए भी चिंताजनक है कि यह सारा घटनाक्रम थाने से चंद कदम की दूरी पर हुआ है और पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई. पुतला दहन में जिलाध्यक्ष घम्मन साहू, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष नीलिमा गोश्वामी, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष आयश सिंह, जिला महामंत्री रामाधार रजक, जिला मंत्री शशांक ताम्रकार, मंडल अध्यक्ष विनय देवांगन, विकेश गुप्ता, आलोक श्रीवास, दिनेश गुप्ता, अय्यूब सोलंकी, राजेश देवांगन, गोरेलाल वर्मा, चंदू वर्मा, नरेन्द्र श्रीवास, नवनियुक्त मंडल पदधिकारी सहित समस्त महिला तथा युवा मोर्चा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

Exit mobile version