सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़. रानी रश्मिदेवी सिंह शासकीय महाविद्यालय के एमएससी रसायन विज्ञान के छात्रों द्वारा शनिवार 24 फरवरी को विदाई समारोह आयोजित कर सीनियर छात्रों को विदाई दी गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो.सुरेश आडवानी ने की वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में छात्रसंघ प्रभारी जेके वैष्णव व प्रो. मनीषा नायक विभागाध्यक्ष रसायन उपस्थित थे. इस दौरान विशिष्ट अतिथि छात्रसंघ प्रभारी जेके वैष्णव ने रसायन विज्ञान विषय अध्ययन के महत्व को रेखांकित करते हुये रोजगार की संभावनाओं को विस्तार से बताया. उन्होंने गुणवत्तापूर्ण गहन अध्ययन पर ध्यान आकृष्ट कराते हुये जेआरएफ, नेट, सेट, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के टिप्स दिये. प्रो. आडवानी ने आगामी जुलाई 2024 में टीईटी, सेट, शिक्षक भर्ती परीक्षा आयोजित होने की जानकारी दी. प्रो.भबीता मंडावी ने कड़ी मेहनत से परीक्षा देकर अपने लक्ष्य को प्राप्त करने प्रेरक व्याख्यान दिया. प्रो.मनीषा नायक ने दुर्ग विश्वविद्यालय 2023 परीक्षा में रसायन विज्ञान में मेरिट करने वाली छात्रा अंकिता श्रीवास्तव को बधाई दी. छात्रों को शिक्षा प्राप्त कर आदर्श विद्यार्थी से समाज में एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका को विस्तार से समझाया. प्रो.सृष्टी वर्मा ने कहा कि संघर्षों से हमें सीखना होगा तभी हम आगे बढ़ सकते हैं. कार्यक्रम संचालन एवं आभार प्रदर्शन कु.नगमा नियाजी ने किया. इस अवसर पर शिक्षक स्टाफ के सदस्यों सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे.