महतारी वंदन योजना की प्रगति, जेल क्षमता और सड़क सुरक्षा के संबंध में हुई वर्चुअल बैठक

सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़. मुख्य सचिव अमिताभ जैन द्वारा मबाविवि सचिव की उपस्थिति में महतारी वंदन योजना की प्रगति, आगामी कारवाई, जेल क्षमता व जेल विस्तार सहित सड़क़ सुरक्षा के संबंध में आयोजित वर्चुअल बैठक में कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा सहित संबंधित विभागीय अधिकारी शामिल हुये. बैठक में मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने संभागायुक्तों, कलेक्टर्स, सीईओ जिला पंचायत और निगम आयुक्तों को महतारी वंदन योजना की प्रगति और आगे की कारवाई के सबंध में निर्देशित करते हुए कहा कि आवेदनों का सत्यापन, दावा- आपत्ति, स्वीकृति और प्रकाशन की कारवाई निर्धारित समय सीमा पर करें. बैठक में उपस्थित मबाविवि सचिव ने आगे की प्रक्रिया को लेकर विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि 20 फरवरी तक पंजीयन की ऑनलाइन एंट्री पूरी करनी है. 21 से 25 फरवरी तक दावा आपत्ति, 26 से 29 फरवरी तक उसका निराकरण और 1 मार्च को हितग्राहियों की सूची का अंतिम प्रकाशन होगा.

मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार जिले के जिलों की क्षमता, जेल विस्तार कार्य, अतिरिक्त कक्ष/बैरक निर्माण कार्य पर चर्चा कर निर्देश देते हुए कहा कि कार्य मे मितव्ययता का ध्यान रखते हुए आवश्यकता की पूर्ति सुनिश्चित करें. इस दौरान उन्होंने न्यौता भोजन कार्यक्रम पर चर्चा की. सड़क सुरक्षा को लेकर कहा कि नागरिकों की सहभागिता से इवेंट सह जिला स्तरीय मीटिंग का आयोजन करें. दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाने प्रोत्साहित करें. इसके लिए कॉलेज और स्कूलों के विद्यार्थियों, महिला सुरक्षा समूह, एनजीओ का सहयोग लेकर जन सहभागिता से कार्यक्रम आयोजित करें. वीसी बाद कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा ने संबंधित अधिकारियों को मिले निर्देशों का पालन करने कहा. इस दौरान सहायक जेल अधीक्षक योगेश कुमार बंजारे, एसडीएम रेणुका रात्रे, मबाविवि अधिकारी आरके जाम्बुलकर, ई जिला प्रबन्धक मिथलेश ठाकुर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

Exit mobile version