
युवाओं को आत्मनिर्भरता की दी प्रेरणा
सत्यमेव न्यूज के लिए मनोहर सेन खैरागढ़। विकासखंड खैरागढ़ के ग्राम मरकामटोला में समर्थ योजना अंतर्गत संचालित बुनकर प्रशिक्षण केंद्र का रविवार को जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल ने निरीक्षण किया। यह प्रशिक्षण केंद्र केन्द्रीय कपड़ा मंत्रालय की समर्थ योजना के तहत बुनकर सेवा केंद्र रायगढ़ द्वारा संचालित किया जा रहा है। केंद्र में करीब 30 युवक-युवतियां 45 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। यहां आधुनिक बुनकरी तकनीक, डिजाइनों और विपणन की बारीकियां सिखाई जा रही हैं जिससे पारंपरिक हुनर को आधुनिक बाजार से जोड़कर युवाओं को स्वरोजगार और आत्मनिर्भरता की दिशा में बढ़ाया जा सके।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर चंद्रवाल ने प्रशिक्षुओं से सीधे संवाद कर उनकी सीखने की प्रक्रिया और अनुभवों की जानकारी ली। उन्होंने प्रशिक्षकों को निर्देशित किया कि तकनीकी ज्ञान के साथ–साथ विपणन के अवसरों की भी पूरी जानकारी दी जाए। कलेक्टर ने कहा कि सामूहिक प्रयास और ग्राम स्तर पर बुनकर सोसायटी के गठन से बुनकरों को स्थायी आजीविका और बाजार में पहचान मिलेगी। उन्होंने प्रशिक्षण केंद्र के लिए स्थायी भवन निर्माण की दिशा में भी पहल करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ प्रेम पटेल, जिला पंचायत सभापति भुवनेश्वरी देवांगन, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।