
सत्यमेव न्यूज ठेलकाडीह। सांसद संतोष पांडेय को भाजपा के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त किए जाने के बाद उनके प्रथम आगमन पर ठेलकाडीह मंडल के कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। मंडल अध्यक्ष भोज बंजारे के नेतृत्व में आतिशबाजी कर कार्यकर्ताओं ने अपनी खुशी का इजहार किया। इस अवसर पर पूर्व जनपद अध्यक्ष टीलेश्वर साहू ने कहा कि सांसद पांडेय द्वारा ठेलकाडीह में महतारी सदन की स्वीकृति, महाविद्यालय का नामकरण संत गुरु घासीदास के नाम पर किए जाने, 52 लाख की राशि से भवन निर्माण की स्वीकृति व लखनौद-लांजी-बालाघाट खैरागढ से रायपुर नेशनल हाईवे सड़क निर्माण की स्वीकृति के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। अवसर पर शशांक साहू बंटी, डीहु साहू , देवानद वर्मा, बलराम जांगड़े, खेमचंद देवांगन सोनू, बंशी जांगड़े, भूषण वर्मा, शैलेश साहू, ललित चोपड़ा, संतोष टंडन, हेमंत साहू, विनोद साहू, अमन देवांगन, बबला महाराज सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।