पैसा बचाने नल चेंबर में किया जा रहा कम सीमेंट का उपयोग
शुद्ध पेयजल के इंतजार में बैठे हैं ग्रामीण, नहीं मिल रहा लाभ
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. हर घर शुद्ध पेयजल प्रदान करने केन्द्र सरकार द्वारा ग्राम पंचायतों मं नल-जल योजना की शुरूआत की गई है जिसके निर्माण कार्य में ठेकेदार के द्वारा भ्रष्टाचार को अंजाम दिया जा रहा है, पैसा बचाने के चक्कर में ठेकेदार के नुमाइंदे नल के चेंबर निर्माण में कम सीमेंट का उपयोग किया जा रहा है जिसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. जिला मुख्यालय से लगे ग्राम खमतराई के ग्रामीण नकुल वर्मा, भारत वर्मा, गनपत सहित अन्य ने कलेक्टर से शिकायत करते हुये यह बताया है कि नल-जल योजना के तहत गांव में हो रहे चेंबर निर्माण में लगभग तीन बोरी सीमेंट का उपयोग किया जाना चाहिये लेकिन ठेकेदार के द्वारा केवल एक बोरी सीमेंट डलवाकर घटिया चेंबर निर्माण कराया जा रहा है. चेंबर में सिर्फ रेती व गिट्टी डालकर ऊपर में एक बोरी सीमेंट का मशाला डालकर लीपापोती की जा रही है जिसके चलते यह चेंबर कभी भी उखड़ सकता है. चेंबर निर्माण में इस तरह की भ्रष्टाचारी से यह नल सालभर भी नहीं टिक पायेगा और क्षतिग्रस्त हो जायेगा. ऐसे में योजना के बेहत क्रियान्वयन के लिये संबंधित विभाग के अधिकारियों को प्रत्येक गांव में नल-जल योजना के कार्यों की समीक्षा की जानी चाहिये और गुणवत्तापूर्ण कार्य को अंजाम देने ठेकेदार को निर्देश दिया जाना चाहिये.
कई माह से अधूरा पड़ा है निर्माण कार्य
ज्ञात हो कि सालभर से ब्लॉक के विभिन्न ग्राम पंचायतों में नल जल योजना के कार्य का निर्माण कार्य जारी है लेकिन अभी तक निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है, किसी भी गांव में अभी तक निर्माण कार्य पूरा नहीं किया गया है जिससे ग्रामीणों में नाराजगी देखने को मिल रही है वहीं अधिकतर ग्राम पंचायतों में निर्माण कार्य आधा भी नहीं हो पाया है. कहीं पाईप लाईन का विस्तार हुआ है तो टंकी नहीं बनी है, किसी पंचायत में टंकी बनाया गया है लेकिन पाईप नहीं बिछाया गया है. शुद्ध पेयजल के इंतजार में इस वर्ष गर्मी का मौसम भी बीत चुका है लेकिन ग्रामीणों को अब तक शुद्ध पानी नहीं मिल पाया है. धीमी गति से निर्माण कार्य को अंजाम देने से अंदाजा लगाया जा रहा है कि ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल के लिये अभी और इंतजार करना पड़ सकता है.