भूरसाटोला में भवन निर्माण के लिये जिपं उपाध्यक्ष ने की 5 लाख की घोषणा

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। ग्राम भूरसाटोला में दुबेलिया तेली साहू समाज द्वारा छात्र-छात्रा सम्मान समारोह, युवक-युवती परिचय सम्मेलन एवं रंगोली प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जिपं उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह उपस्थित हुये वहीं अध्यक्षता केंद्रीय समाज अध्यक्ष शिवकुमार साहू ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं किसान नेता खम्हन ताम्रकार, जनपद सदस्य हेमकल्यानी तोड़े उपस्थित रहे। समारोह में समाज के मेधावी छात्रों को प्रमाणपत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। भूरसाटोला में समाज के भवन निर्माण की मांग पर मुख्य अतिथि विक्रांत सिंह ने ग्राम में सामुदायिक भवन निर्माण के लिये 5 लाख रुपये की घोषणा की और छात्रों को बधाई देते हुए समाज के लोगों को ऐसे आयोजन करने के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी। खम्हन ताम्रकार ने समाज की एकता व शिक्षा के प्रति सक्रियता की सराहना की। केंद्रीय अध्यक्ष शिवकुमार साहू ने बताया कि ग्राम श्यामपुर में बोर खनन विक्रांत सिंह के सहयोग से कराया गया है साथ ही सांसद संतोष पांडे ने समाज के भवन के लिए 4 लाख रुपये स्वीकृत किया हैं। समारोह में भावेश कोचर, नरेश कुर्रे, बृजलाल साहू सहित समाज के अनेक पदाधिकारी एवं बंधु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Exit mobile version