
सत्यमेव न्यूज के लिए आकाश तिवारी खैरागढ़। नगर पालिका परिषद के पूर्व एल्डरमैन एवं युवा कांग्रेस नेता रतन सिंगी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव की डबल इंजन सरकार के दो साल पूरे हो चुके हैं लेकिन इस सरकार ने जनता को राहत देने के बजाय महंगाई के बोझ तले दबा दिया है। भाजपा ने पूर्व की कांग्रेस सरकार द्वारा चलाई जा रही 400 यूनिट तक हाफ बिजली बिल योजना को बंद कर जनता पर डबल बोझ डाल दिया गया है वहीं भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में ₹500 में गैस सिलेंडर देने का वादा किया था लेकिन दो साल बीतने के बाद भी वह वादा अब तक अधूरा है। रतन सिंगी ने आरोप लगाया कि सिलेंडर के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। 1 अक्टूबर से फिर गैस सिलेंडर के दामों में वृद्धि की गई है जिससे त्योहारों के मौसम में आम लोगों को महंगाई की डबल मार झेलनी पड़ रही है। रतन ने कहा कि एक तरफ भाजपा सरकार बचत उत्सव का ढोंग कर रही है जबकि बीते 10 साल से ज्यादा समय तक जीएसटी लगाने के बाद सीधे देश की जनता का आर्थिक शोषण किया गया अब जनता सब समझ चुकी है कि जीएसटी घटाकर उत्सव मनाने भाजपा केवल जुमलेबाजों की सरकार है वहीं केंद्र के साथ अब छत्तीसगढ़ प्रदेश में दूसरी ओर महंगाई बढ़ाकर भाजपा जनता की जेब खाली कर रही है। ज्ञात हो कि प्रदेश की समझदार जनता अब इस महंगाई से त्रस्त और निराश हो चुकी है और आने वाले समय में इसका मुंह तोड़ जवाब जनता अपने अंदाज में देगी।