भाजपा जिला अध्यक्ष ने जारी किया आदेश
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. बीते 7 नवंबर को हुये विधानसभा चुनाव में पार्टी विरोधी कार्य को लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष ने एक भाजपा नेता को 6 साल के लिये निष्कासित कर दिया है. जानकारी अनुसार मतदान दिवस के दो दिन बाद 9 नवंबर को भाजपा जिला अध्यक्ष घम्मन साहू ने निष्कासन आदेश किया है जिसमें भाजपा के पुराने व सक्रिय कार्यकर्ता भीमपुरी निवासी स्वरूप वर्मा को पार्टी की सदस्यता से 6 साल के लिये निष्कासित कर दिया है. जारी आदेश में जिला भाजपाध्यक्ष घम्मन साहू ने बताया है कि विधानसभा चुनाव 2023 में स्वरूप वर्मा को पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त होने के आरोप में नोटिस जारी किया गया था जिसका जवाब भी स्वरूप वर्मा ने दिया है परंतु नोटिस का जवाब संतोषप्रद नहीं होने के कारण तथा स्वरूप वर्मा के इस कृत्य से पार्टी की छवि धूमिल होने के साथ ही इस कृत्य को अुनशासनहीनता मानते हुये जिला अध्यक्ष ने स्वरूप वर्मा को 6 साल के लिये निष्कासित कर दिया है. बताया जा रहा है कि विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा के कई पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के खिलाफ पार्टी विरोधी कार्य करने की शिकायतें सामने आ रही है जिसमें जिले के लगभग 30 से अधिक लोग शामिल है. इन पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को भी नोटिस जारी कर जवाब मांगने की तैयारी की जा रही है.