भक्तिमय वातावरण में घासीदास बाबा जयंती समारोह संपन्न

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। आदर्श ग्राम ईटार में संत शिरोमणि बाबा घासीदास की जयंती श्रद्धा, भक्ति और सामाजिक समरसता के वातावरण में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर गांव की सभी जातियों और सभी संप्रदायों के लोगों ने एकजुट होकर बाबा घासीदास द्वारा बताए गए सत्य, अहिंसा और समानता के मार्ग पर चलने का सामूहिक संकल्प लिया। कार्यक्रम के दौरान “मनखे-मनखे एक समान” का नारा उपस्थित विशाल जनसमूह द्वारा पूरे उत्साह के साथ लगाया गया जिससे गांव का वातावरण गूंजायमान हो उठा। इस पावन अवसर पर ग्राम पटेल पं.मिहिर झा ने जैतखाम के शिखर पर पहुंचकर ध्वजारोहण कर झंडा अर्पित किया। पूरे दिन गांव में उत्सव जैसा माहौल बना रहा। पारंपरिक पंथी नृत्य प्रस्तुत करने वाले कलाकारों ने अपनी आकर्षक प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। भक्ति गीतों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समारोह को और भी यादगार बना दिया। कार्यक्रम में ग्राम सरपंच पं.ओम झा, रूपदास मनहरण भंडारी, विजयदास, रामदास, उपसरपंच उत्तम विरझू सहित ग्राम के गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। सभी ने बाबा घासीदास के आदर्शों को जीवन में आत्मसात करने का संकल्प दोहराया। समारोह का समापन आपसी भाईचारे, शांति और सामाजिक एकता के संदेश के साथ हुआ।

Exit mobile version