ब्राइट स्पार्क एकेडमी के सीनियर केजी विद्यार्थियों ने किया मनोहर गौशाला का भ्रमण

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। जिले की प्रतिष्ठित शिक्षण संस्था ब्राइट स्पार्क एकेडमी द्वारा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से सीनियर केजी के बच्चों को मनोहर गौशाला का शैक्षणिक भ्रमण कराया गया। यह भ्रमण बच्चों में सेवा भाव प्रकृति और जीव-दया के प्रति संवेदनशीलता विकसित करने की दिशा में एक सराहनीय पहल रही। मनोहर गौशाला खैरागढ़ स्थित छत्तीसगढ़ का एक प्रमुख गौसेवा केंद्र है जो बीमार एवं बेसहारा गायों की देखभाल के साथ-साथ गोबर व गौमूत्र से जैविक उत्पाद निर्माण और विश्व रिकॉर्ड उपलब्धियों के लिए भी जाना जाता है। यह गौशाला जीव-दया के सिद्धांतों पर कार्य करते हुए गौवंश को संरक्षण और उपचार प्रदान करती है। भ्रमण के दौरान बच्चों को गायों के जीवन उनके आहार उपयोगिता और गौ-पालन से होने वाले लाभों की जानकारी दी गई। बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ अपने अपने घरों से लाई गई रोटी, गुड़, चना, हरी सब्जी आदि गायों को अपने हाथों से खिलाई।

इस प्रत्यक्ष अनुभव से बच्चों में सीखने की जिज्ञासा और आनंद दोनों देखने को मिला। इस शैक्षणिक यात्रा का मुख्य उद्देश्य बच्चों में सेवा-धर्म करुणा और गौ-माता के प्रति प्रेम की भावना विकसित करना रहा। पूरे भ्रमण के दौरान विद्यालय की डायरेक्टर हरप्रीत कौर सुरी सहित सीनियर केजी की शिक्षिकाएं अमिता श्रीवास्तव, लतिका शास्त्री, वैशाली कुर्रे, किरण चंद्राकर एवं इशानी सिंह बच्चों के साथ मौजूद रहीं। गौशाला में गायों के साथ समय बिताकर बच्चे अत्यंत प्रसन्न और उत्साहित नजर आए। विद्यालय प्रबंधन द्वारा आयोजित यह भ्रमण बच्चों के लिए ज्ञानवर्धक प्रेरणादायी और यादगार अनुभव साबित हुआ।

Exit mobile version