
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक सहित जनप्रतिनिधि भी हुए शामिल
खैरागढ़ सत्यमेव न्यूज. प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय दिव्या संस्कृति भवन किलापारा खैरागढ़ में मातेश्वरी जगदंबा की स्मृति में अलौकिक समागम का सफप्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय दिव्या संस्कृति भवन किलापारा खैरागढ़ में मातेश्वरी जगदंबा की स्मृति में अलौकिक समागम का सफल आयोजन संपन्न हुआ। आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि एसपी त्रिलोक बंसल उपस्थित हुए। इस अवसर पर उन्होंने ब्रह्माकुमारी आश्रम के द्वारा मानवीय सेवा भाव एवं संस्थान के कार्यों की प्रशंसा की और उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि अतीत इतिहास बन जाता है भविष्य को हम बना नहीं सकते केवल वर्तमान ही हमारा होता है जिसे बेहतर बनाने के लिए आध्यात्मिक संस्थाएं हमें शक्ति प्रदान करती हैं इसलिए ऐसे संस्थानों से जुड़कर हमें अपना जीवन बेहतर बनाने की कोशिश करनी चाहिए। इस अवसर पर माधव मेमोरियल अस्पताल के संचालक डॉ.दुग्धेश्वर साहू ने बतौर साधक आध्यात्मिक शक्ति एवं ध्यान योग साधना से जीवन में मिल रहे हैं लाभ के विषय में उपस्थित जनों को सारगर्भित जानकारी दी। संस्थान की संचालिका ब्रह्माकुमारी चंद्रकली दीदी ने संस्थान की स्थापना के उद्देश्य के साथ ही मातेश्वरी जगदंबा मानवीय कार्यों के साथ ही उनके त्याग तपस्या को रेखांकित किया वही कंट्री के माध्यम से संस्थान के सुप्रसिद्ध राजयोग का अभ्यास भी कराया। उपस्थित जनों ने ब्रह्म भोज भी किया। कार्यक्रम का संचालन बीके नरेश ने किया। इस अवसर पर भूतपूर्व नगर पालिका अध्यक्ष संजय ताम्रकार, वरिष्ठ अधिवक्ता टीके चंदेल, डॉ प्रशांत झा सहित संस्थान से जुड़े भाई बहन मौजूद थे।
ब्रह्माकुमारी आश्रम खैरागढ़ में हुआ अलौकिक समागम का आयोजन
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक सहित जनप्रतिनिधि भी हुए शामिल
खैरागढ़. प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय दिव्या संस्कृति भवन किलापारा खैरागढ़ में मातेश्वरी जगदंबा की स्मृति में अलौकिक समागम का सफल आयोजन संपन्न हुआ। आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि एसपी त्रिलोक बंसल उपस्थित हुए। इस अवसर पर उन्होंने ब्रह्माकुमारी आश्रम के द्वारा मानवीय सेवा भाव एवं संस्थान के कार्यों की प्रशंसा की और उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि अतीत इतिहास बन जाता है भविष्य को हम बना नहीं सकते केवल वर्तमान ही हमारा होता है जिसे बेहतर बनाने के लिए आध्यात्मिक संस्थाएं हमें शक्ति प्रदान करती हैं इसलिए ऐसे संस्थानों से जुड़कर हमें अपना जीवन बेहतर बनाने की कोशिश करनी चाहिए। इस अवसर पर माधव मेमोरियल अस्पताल के संचालक डॉ.दुग्धेश्वर साहू ने बतौर साधक आध्यात्मिक शक्ति एवं ध्यान योग साधना से जीवन में मिल रहे हैं लाभ के विषय में उपस्थित जनों को सारगर्भित जानकारी दी। संस्थान की संचालिका ब्रह्माकुमारी चंद्रकली दीदी ने संस्थान की स्थापना के उद्देश्य के साथ ही मातेश्वरी जगदंबा मानवीय कार्यों के साथ ही उनके त्याग तपस्या को रेखांकित किया वही कंट्री के माध्यम से संस्थान के सुप्रसिद्ध राजयोग का अभ्यास भी कराया। उपस्थित जनों ने ब्रह्म भोज भी किया। कार्यक्रम का संचालन बीके नरेश ने किया। इस अवसर पर भूतपूर्व नगर पालिका अध्यक्ष संजय ताम्रकार, वरिष्ठ अधिवक्ता टीके चंदेल, डॉ प्रशांत झा सहित संस्थान से जुड़े भाई बहन मौजूद थे।