बेहतर सुविधा के साथ जिला मुख्यालय खैरागढ़ में शुभ लाईब्रेरी का हो रहा संचालन

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. पढ़ाई करने के लिये बेहतर सुविधा के साथ जिला मुख्यालय खैरागढ़ में शुभ लाईब्रेरी का संचालन किया जा रहा है। रानी रश्मि देवी कॉलोनी के सांई मंदिर आगे गीता कॉम्पलेक्स में संचालित उक्त लाईब्रेरी में बड़े शहरों की तर्ज पर विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध है जहां विद्यार्थियों के साथ ही पढ़ाई में रूचि रखने वाले आम नागरिक भी इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं। शुभ लाईब्रेरी में फ्री पार्किंग सुविधा, सप्ताह के सातों दिन 24 घंटे पढ़ाई की सुविधा, पीने के लिये शुद्ध पेयजल, शांतिपूर्ण माहौल, एयर कंडिशन से भरपूर, पावर बैकप के साथ व्यक्तिगत चार्जिंग पाइंट, फ्री हाई स्पीड वाईफाई इंटरनेट की सुविधा, सामान्य ज्ञान के लिये करेंट अफेयर मैगजिन, दैनिक समाचार पत्र, लॉकर सुविधा, वार्तालाप के लिये सुविधा, दोपहर के भोजन के लिये पर्याप्त जगह तथा पढ़ाई करने के लिये आरामदायक कुर्सी की व्यवस्था भी की गई है। उक्त सुविधाओं के साथ शुभ लाईब्रेरी में पीएससी, शिक्षक, एसआई व पुलिस सहित अन्य पदों पर भर्ती की तैयारी करने के लिये भी बेहतर सुविधाएं उपलब्ध है। इन सभी सुविधाओं का लाभ लेने इच्छुक व्यक्ति को अपना रजिस्ट्रेशन करवाना आवश्यक है।

Exit mobile version