बेटी के घर से लौट रहे पिता की सड़क दुर्घटना में मौत

सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़. कलेक्ट्रेट से ठीक पहले खैरागढ़ थाना के पास सिविल लाइन चौक में दो मोटर सायकल की भिड़ंत में एक बुजुर्ग की मौत हो गई. घटना 26 मार्च के शाम 4 बजे की है. बताया जा रहा हैं कि गोपालपुर निवासी 60 वर्षीय दुलीचंद लोधी अपने बेटी के घर छुईखदान क्षेत्र में गए थे जहां से शाम को वह अपनी बेटी से मिलकर वापस अपने गृह ग्राम लौट रहे थे, तभी विपरित दिशा से आ रहे मोटर सायकल के चालक ने उसे जोरदार ठोकर मार दी. दुर्घटना के बाद गंभीर रुप से घायल दुलीचंद लोधी को खैरागढ़ सिविल अस्पताल ले जाया गया जहाँ उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया. ठीक होली के दिन हादसे में गई बुजुर्ग की जान के कारण परिवार की खुशियां मातम में बदल गई.

Exit mobile version