
आज से शुरू होना था कार्यक्रम, शादी की खुशियां बदली मातम में
जिया ट्रेवल्स दुर्ग की चपेट में आने से हुई मौत
सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़. अपनी बेटी की शादी का सामान खरीद खैरागढ़ से लौटकर वापस अपने गांव जा रहे हैं बुजुर्ग की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई. जानकारी अनुसार जिला मुख्यालय खैरागढ़ से लगभग 12 किमी दूर दुर्ग-जालबांधा मार्ग पर स्थित ग्राम सलोनी निवासी लल्ला राम वर्मा पिता गेंदू राम उम्र 60 वर्ष अपनी बिटिया की शादी का कुछ जरुरी सामान खरीद कर मोटर सायकल में सवार होकर वापस अपने गांव लौट रहा था तभी अपने गांव से महज 2 किमी पहले ग्राम मदुराकुही के पास तेज रफ्तार बस ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. बस की चपेट में आने से लल्ला राम के सिर व चेहरे में गंभीर चोट आई. राहगीर ग्रामीणों ने दुर्घटना की सूचना डायल 112 की टीम को दी इसके बाद फौरन घायल लल्ला राम को खैरागढ़ के जिला सिविल अस्पताल में लाया जा रहा था लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. लल्ला राम की मौत से घर में शादी की खुशियां मातम में बदल गई हैं. बताया जा रहा है कि आज से ही बेटी का वैवाहिक कार्यक्रम शुरू होना था, इसी सिलसिले में कुछ जरूरी सामान खरीदने लल्ला राम खैरागढ़ बाजार आया था लेकिन तेज रफ्तार बस ने उसकी जान ले ली. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दुर्ग से खैरागढ़ की ओर चलने वाली जिया ट्रेवल्स की चपेट में आने से यह दुखद दुर्घटना घटित हुई है. मृतक का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. मामले को लेकर खैरागढ़ थाना प्रभारी डीएसपी प्रतिभा लहरे ने बताया कि दुर्घटना के बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर जांच विवेचना शुरू कर दी है. बहरहाल मृतक के परिवार व गांव में शोक का माहौल है.