सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छ.ग. रायपुर के निर्देश पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 1 जनवरी 2025 (मतदाता सूची में नाम जोड़ने व काटने) का कार्य संपादित करने वाले बीएलओ, अभिहित अधिकारी तथा बीएलओ सुपरवाईजरों को कुल राशि 34 लाख 75 हजार 520 का मानदेय भुगतान के लिये राशि प्राप्त हुई है जिसमें 383 बीएलओ को 7000 रूपये, अभिहित अधिकरी कुल संख्या-372 को प्रति अभिहित अधिकारी को 910 रूपये तथा 38 बीएलओ सुपरवाईजर को 12000 रूपये के मान से उनके बैंक खातों में आरटीजीएस के माध्यम से भुगतान किया गया है। उक्त मानदेय की राशि 20 फरवरी 2025 से संबंधित के खातों में अतंरण बैंको के माध्यम से किया गया है।