प्रधानमंत्री पर अभद्र टिप्पणी करने वाले बिलावल भुट्टो का भाजपाईयों ने किया पुतला दहन

जिला भाजपा के नेतृत्व में हुआ आयोजन

खैरागढ़. देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के द्वारा अभद्र टिप्पणी करने के विरोध में जिला भाजपा के द्वारा बिलावल भुट्टो का पुतला दहन किया गया. शनिवार 17 दिसंबर को राजीव चौक में जिला भाजपा अध्यक्ष घम्मन साहू के नेतृत्व में पुतला दहन किया गया. इस दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र परिषद् में जब सुरक्षा समिति की बैठक हो रही थी जहां बड़े देशों के प्रतिनिधि आतंकवाद के खिलाफ बात कर रहे थे तब भारत के विदेश मंत्री ने कहा कि पूरे विश्व में जिसने आतंकवाद के पर्याय के रूप में अपने आप को स्थापित किया था ऐसे ओसामाबीन लादेन को पाकिस्तान ने पनाह दी थी और अमेरिका ने पाकिस्तान में घूसकर आतंकवादी लादेन को समाप्त किया था.

यह बात पाकिस्तान को नागवारा गुजरी और वहां के विदेश मंत्री भुट्टो ने प्रेस कान्फ्रेंस में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लेकर अभद्र टिप्पणी करते हुये कहा कि एक आतंकवादी ओसामाबीन लादेन मारा जा चुका है पर गुजरात में जिसने यह सब किया वे आज भी जीवित है. श्री सिंह ने कहा कि हम सबके लिये पाकिस्तान को सबक सिखाने का समय आ गया है, जहां राष्ट्रहित की बात होती है वहां भारतीय जनता पार्टी कभी अपने आप को पीछे नहीं करता. भाजपा जिला अध्यक्ष घम्मन साहू ने विश्व शांति को लेकर काम कर रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के द्वारा अभद्र बयान दिये जाने के विरोध में जिला भाजपा के द्वारा भुट्टो का पुतला दहन किया जा रहा है. इस दौरान पार्षद विनय देवांगन, अजय जैन, चंद्रशेखर यादव, शहर मंडल अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, भाजपा नेता टीके चंदेल, राकेश गुप्ता, रामाधार रजक, विकेश गुप्ता, प्रफुल्ल ताम्रकार, महेश गिरी गोस्वामी, शौर्यदित्य सिंह, कमलेश कोठले, ज्ञानदास बंजारे, शशांक ताम्रकार, आलोक श्रीवास, चंदन गिरी, मंजीत सिंह व भुवन वर्मा सहित भाजपाई मौजूद रहे.

Exit mobile version