
मीराबाई हम सब की आदरणीय उनका अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे- विधायक
बिना किसी सूचना के मीराबाई की मूर्ति को चौक से हटाया गया
कांग्रेस ने कहा मीराबाई चौक जैसा था वैसा ही बनाया जाए
मांग पूरी नहीं हुई तो कांग्रेस करेगी आंदोलन और चक्का जाम
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. बिना किसी सार्वजनिक जानकारी के नगर पालिका प्रशासन खैरागढ़ ने सोमवार 14 अप्रैल अंबेडकर जयंती को अवकाश के दिन मीराबाई चौक को तोड़ कर नीस्त-ओ-नाबूद (ध्वस्त) कर दिया और नगर का एक सुंदर चौक अब उजाड़ और वीरान लग रहा है। मीराबाई चौक को बुरी तरह जेसीबी से तोड़कर नगर पालिका प्रशासन ने यहां हुए बेहद सुंदर सौंदर्यीकरण को उजाड़ दिया है।
इस बात कि जानकारी के बाद खैरागढ़ विधायक यशोदा नीलाम्बर वर्मा के साथ कांग्रेस संगठन के नेताओं ने कड़ा विरोध जताया है और कहा है कि राष्ट्रीय संत कवियत्री मीरा बाई हम सब की आदरणीय है और उनका इस तरह अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे। खबर है कि पालिका प्रशासन ने बिना किसी सूचना के मीराबाई की मूर्ति को चौक से हटा दिया है और इसे लेकर अब राजनीतिक बवाल मचा हुआ है। फिलहाल पूरे मामले में भाजपा की ओर से कोई भी पक्ष सामने नहीं आया है लेकिन बताया जा रहा है कि मीराबाई चौक को तोड़कर नगर पालिका प्रशासन द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की मूर्ति लगाने की योजना है जिसके लिये 29 लाख रुपए की स्वीकृति भी मिल चुकी है।
जनता की भावनाओं से ना हो खिलवाड़, मीराबाई चौक जैसा था वैसा ही बने
पूरे मामले में अपना कड़ा विरोध प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस नेताओं और विधायक ने कहा है कि मीराबाई चौक जैसा था वैसा ही बनाया जाए। किसी को भी जनता की भावनाओं से खिलवाड़ करने का अधिकार नहीं है। विधायक सहित कांग्रेस नेताओं यथा मनराखन देवांगन, भीखमचंद छाजेड, नीलाम्बर वर्मा व विप्लव साहू ने आरोप लगाया कि नगर पालिका में मीराबाई चौक को हटाने या तोड़फोड़ करने संबंधी इस विषय को रखा ही नहीं गया है और कोई भी जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है चोरी चुपके किसी भी महापुरुष की मूर्ति को हटाकर गरिमा स्थली को तोड़ना अनुचित और बेहद गलत है।
लगभग 16 साल पहले हुई थी मीराबाई की मूर्ति की स्थापना
पाठकों को बता दे कि लगभग 16 साल पहले तत्कालीन नगर पंचायत अध्यक्ष रहे विक्रांत सिंह के कार्यकाल में संगीत नगरी खैरागढ़ में कृष्ण भक्ति धारा की राष्ट्रीय संत कवियत्री मीराबाई की मूर्ति पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस के पहले चौक में स्थापित की गई थी। तब से ही इस चौक को मीराबाई चौक के नाम से ख्याति मिली और लोग इसे मीरा बाई चौक के नाम से जानते-पहचानते रहे हैं। राष्ट्रीय स्तर पर मीराबाई के साथ लाखों लोगों की धार्मिक और साहित्यिक भावनाएं जुड़ी हुई है।
कांग्रेस की चेतावनी मनमानी न करें पालिका प्रशासन नहीं तो होगा आंदोलन और चक्का जाम
पूरे मामले में विधायक यशोदा वर्मा सहित कांग्रेस संगठन के नेताओं ने चेतावनी दी है कि अगर नगर पालिका प्रशासन ऐसे ही मनमानी करेगी और मीराबाई चौक को जैसा था वैसा नहीं बनाया गया तो कांग्रेस आंदोलन और चक्का जाम करेगी। विरोध प्रदर्शन के दौरान विधायक यशोदा वर्मा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य नीलांबर वर्मा, विधायक प्रतिनिधि मनराखन देवांगन, कांग्रेस शहर अध्यक्ष भीखमचंद छाजेड़, ब्लॉक अध्यक्ष आकाशदीप सिंह गोल्डी, नगर पालिका उपाध्यक्ष रज्जाक खान, नेता प्रतिपक्ष दीपक देवांगन, पार्षद व पूर्व सभापति शत्रुहन धृतलहरे, दिलीप लहरे, संदीप सिरमौर, जनपद सदस्य व महिला कांग्रेस अध्यक्ष हेमकल्याणी तोड़े, कांग्रेस नेता मिहिर झा, विप्लव साहू, भरत चन्द्रकर, अरूण भारद्वाज, यतेंद्रजीत सिंह, हरिदर्शन रजक, रविन्द्र सिंह गहरवार, रतन सिंगी, नरेश सिन्हा, भूपेंद्र वर्मा, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित रहे।