
बड़ी दुर्घटना के इंतजार में पुलिस व जिला प्रशासन
जिला मुख्यालय में पार्किंग की विकट समस्या, सड़कों पर खड़ी कराई जा रहीं गाड़ियां
सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. नवरात्र पर्व लगते ही त्यौहारी सीजन शुरू हो गया हैं और यातायात विभाग की उदासीनता, पुलिस की सुस्ती और जिला प्रशासन की अनदेखी के कारण नगर में पार्किंग की समस्या एक बार फिर उत्पन्न हो गई है। पुलिस और स्थानीय प्रशासन के बार-बार समझाईश देने के बाद भी जिला मुख्यालय की सड़कों पर बेतरतीब वाहन खड़े किये जा रहे हैं खासतौर पर जिला मुख्यालय के व्यवसाय के इलाकों में यह समस्या अब आम हो गई है। बता दे कि बाजार क्षेत्र में नियमों को ताक में रखकर वाहन रखने की समस्या लगातार बनी हुई है जिसके कारण लगातार दुर्घटना की समस्या भी बनी हुई है। गनीमत अब तक कोई बड़ी दुर्घटना खैरागढ़ में नहीं घटी है लेकिन नगर के टैम्पो चौक, ईतवारी बाजार, बख्शी मार्ग सहित जयस्तंभ चौक और नगर के मुख्य रिहायशी मार्ग राजनांदगांव-कवर्धा स्टेट हाइवे पर ही नियम विरुद्ध पार्किंग हो रही है। इसके कारण आम लोगों को आवाजाही के दौरान काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कार्यवाही के अभाव में पार्किंग की समस्या का समाधान पूरी तरह से नहीं हो पा रहा है। नगर से गुजरने वाले खैरागढ़ से लांजी मार्ग में बेवजह दुकानदार सड़क के ऊपर ही पार्किंग कराई जा रही है। नवरात्रि पर्व शुरू हो जाने के साथ लोगों को आवाजाही के दौरान दुपहिया और चार पहिया वाहनों को खड़ा करने के लिये काफी दिक्कतें उठानी पड़ रही है। एक बात और ज्ञात हो कि पार्किंग करने की जगह पर स्वयं के दुकान होने के बावजूद त्यौहारी सीजन में अपने दुकान के सामने अगल-बगल में ठेले पर भी दुकान लगाये जा रहे हैं और सुबह 11:00 से शाम 5:00 तक इसी वजह से ट्रैफिक समस्या उत्पन्न हो रही है।
समझाईश देने के बावजूद दुकानदार करते हैं मनमानी
त्यौहारी सीजन होने से इन दिनों आवाजाही बढ़ने लगी है। ग्रामीण क्षेत्र से भी सैकड़ों की संख्या में लोग जिला मुख्यालय पहुंच रहे हैं। पार्किंग की समस्या होने के कारण दुपहिया वाहनों को खड़ा करने के लिये काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मजबूरी में सड़कों के ऊपर गाड़ियों को खड़ा किया जा रहा है उसके बाद भी प्रशासन न तो कार्यवाही कर रहा हैं और न ही इस स्थायी समस्या का कोई समाधान या सुधार हो रहा है।