बाढ़ में दुल्लापुर का एकमात्र पुल हुआ क्षतिग्रस्त, किसानों के घर भी टूटे

सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. बीते 10 सितंबर को आयी बाढ़ के कारण जिले के लगभग अंतिम छोर पर बसे ग्राम दुल्लापुर में भी भारी नुकसान हुआ है। बाढ़ के कारण दुल्लापुर को अन्य गंतव्य से जोड़ने वाले पुल, पुलिया, नदी के पचरी, डिवाईडर सहित सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त होकर टूट चुका है। बाढ़ से गांव के खेत-खलिहानों में भी तबाही हुई है। पुलिया टूट जाने से क्षेत्र के ग्रामीणों का आवागमन इस मार्ग से पूरी तरह अवरूद्ध हो चुका है। जानकारी अनुसार अमरपुर नदी पर बने पुल में जो कि कर्रानाला बैराज का पानी छोड़ने के कारण बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित होकर टूट गया है। बताया जा रहा है कि कर्रानाला बैराज का चारो गेट जल संसाधन विभाग द्वारा खोल दिया गया है जिसके कारण अचानक इस क्षेत्र में बाढ़ आ गई है। दुल्लापुर में बाढ़ से क्षति की जानकारी मिलने के बाद 13 सितंबर को सांसद संतोष पांडे के साथ भाजपा नेता विक्रांत सिंह, खम्हन ताम्रकार सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि पहुंचे थे। इस दौरान किसानों ने सांसद श्री पांडे को लिखित में आवेदन देकर मुआवजे की मांग की और किसानों के सामने सांसद श्री पांडे ने जिलाधीश से दूरभाष पर चर्चा कर बाढ़ से हानि की जानकारी देते हुये शीघ्र उचित कार्यवाही करने की बात कही। ग्रामीणों ने कहा कि बाढ़ से बहुत अधिक नुकसान हुआ है लेकिन विधायक सहित कांग्रेस के नेता और जिले के कलेक्टर, एसडीएम सहित कोई भी प्रशासनिक अधिकारी-कर्मचारी भी अब तक उनका हाल जानने नहीं पहुंचा है। सरपंच केमन बाई ने कहा कि क्षतिग्रस्त पुल व सड़क का निर्माण कार्य शीघ्र आवश्यक है वहीं किसानों को फसलो के नुकसान का मुआवजा मिलना चाहिये। पूर्व सरपंच राधेलाल पटेल ने बताया कि पुल के टूट जाने से आवागमन की समस्या है, बच्चे स्कूल भी नहीं जा पा रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में लोगों की तबियत बिगड़ने के बाद 12 किमी अधिक दूरी तय कर गंडई जाना पड़ रहा है वहीं जीवन-यापन की सामग्रियों के लिये भी उन्हें लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है।

Exit mobile version