बाढ़ आपदा से बचाव के लिये मॉक ड्रिल कर एनडीआरएफ व नगर सेनानी की टीम ने बताई युक्ति

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा के मार्गदर्शन एवं एनडीआरएफ कमांडेंड ऑफिसर पवन जोशी के निर्देशन में बाढ़ के दौरान अप्रिय घटनाओं को रोकने व बचाव को लेकर एनडीआरएफ व नगर सेनानी की टीम ने जिले के टेकापारकला तालाब में संयुक्त मॉक ड्रिल (पूर्वाभ्यास) किया. मॉक ड्रिल के दौरान संयुक्त कलेक्टर आभा तिवारी, नगर सेनानी अरुण कुमार सिंह उपस्थित थे. एनडीआरएफ एवं नगर सेनानी संयुक्त की टीम ने इसमें

विभिन्न आपदाओं के दौरान फंसे नागरिकों को सुरक्षित निकालने के लिए डेमो दिया गया. मोटर बोट के साथ पहुंची टीम ने नाटकीय रचना से बाढ़ के दौरान लोगों को नदी में गिरने व फंसने, नालों के उफान से रास्ता बाधित होने पर सेवाएं पहुंचाने व नदी में लापता होने पर लोगो के ढूंढने की प्रकिया का हुबहू अभ्यास प्रदर्शन किया. अभ्यास के लिए एनडीआरएफ एवं नगर सेनानी की टीम ने तालाब में 3 मोटर बोट और अन्य बचाव उपकरण डेमो के लिए लाए गए थे. इस दौरान संबंधित अधिकारियों को मॉकड्रिल के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई. इस अवसर पर ऋषभ सिंह व नीरज चंदेल उपस्थित थे.

Exit mobile version