
व्यापारी संघ के तत्वाधान में होगा आयोजन
सत्यमेव न्यूज बाजार अतरिया. बाजार अतरिया में इस वर्ष भगवान श्रीजगन्नाथ की रथ यात्रा का भव्य आयोजन पहली बार बड़े ही हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ किया जा रहा है। इस धार्मिक आयोजन का नेतृत्व स्थानीय व्यापारी संघ कर रहा है जिसे ग्रामवासियों का भरपूर सहयोग प्राप्त हो रहा है। व्यापारी संघ से प्राप्त जानकारी के अनुसार भगवान श्रीजगन्नाथ, भाई बलराम और बहन सुभद्रा को सुसज्जित भव्य रथ में विराजित कर पूरे गांव में शोभायात्रा निकाली जाएगी। यात्रा की शुरुआत गांव के बीच गली से होकर विभिन्न प्रमुख मार्गों से होती हुई अवंती चौक पर सम्पन्न होगी। इस आयोजन को भव्य रूप देने के लिए रथ की साज-सज्जा आकर्षक और पारंपरिक शैली में की गई है जिससे श्रद्धालुओं और दर्शकों को विशेष आनंद प्राप्त होगा। आयोजन को सफल बनाने के लिये व्यापारी संघ द्वारा आसपास के गांवों में मुनादी कराई गई है जिससे बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की सहभागिता सुनिश्चित हो सके। रथ यात्रा को लेकर गांव और आसपास के क्षेत्र में भारी उत्साह देखा जा रहा है। श्रद्धालु इस धार्मिक पर्व में भाग लेने के लिए उत्साहित हैं। आयोजकों का कहना है कि यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था को बढ़ाएगा बल्कि सामाजिक एकता और समरसता का भी प्रतीक बनेगा।