बदसुलूकी करने वाले बैंक मैनेजर की महिला ने की जमकर धुनाई

सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़. जिले के सुदूर वनांचल में बसे ग्राम बकरकट्टा में स्थित पंजाब एंड सिंध बैंक के मैनेजर की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. खबर के मुताबिक बदसुलूकी करने वाले बैंक मैनेजर की महिला ने जमकर धुनाई की हैं. बैंक मैनेजर पर बदसलूकी और महिला उपभोक्ता का बाल खींचने का आरोप हैं. इसके बाद परेशान महिला ने बैंक मैनेजर को बैंक से बाहर निकालकर सरेआम पिटाई की हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रहा है. जानकारी अनुसार बैंक का सर्वर डाउन होने की वजह से महिला हितग्राही बीते कुछ दिनों से परेशान थी. महिला बैंक से अपने रूपये निकालने एक सप्ताह से बैंक के चक्कर लगा रही थी. हर बार की तरह इस बार भी सर्वर डाउन होने की बात मैनेजर द्वारा कही गई जिसे लेकर महिला और मैनेजर की बीच बहस हुई, बताया जा रहा है कि बैंक मैनेजर ने पहले महिला से बदसलूकी की इसके बाद महिला भी आक्रोषित हो गई. घटना के वीडियो में दिख रहा हैं कि बहस में महिला उपभोक्ता अपना आपा खो बैठी और मैनेजर को बैंक परिसर से बाहर निकाल कर थप्पड़ मार उसकी धुनाई कर दी.

बैंक मैनेजर की शर्ट का कॉलर पकड़ महिला ने मैनेजर को बैंक के अंदर ही मारा, वीडियो में बैंक मैनेजर को गंदी गालियां भी दी जा रही हैं. बाहर भी मैनेजर को महिला थप्पड़ मारते हुए दिखाई दे रही है. साथ ही उसे गालियां भी दे रही है.

जानकारी के मुताबिक, खैरागढ़ जिले के बकरकट्टा गांव स्थित पंजाब एंड सिंध बैंक से स्थानीय लोग पैसे निकालने के लिए गुरुवार 25 अप्रैल को पहुंचे थे. इस दौरान बैंक के सिस्टम का सर्वर डाउन था. जिसके चलते बैंक मैनेजर ने उपभोक्ताओं को रुपए नहीं निकलने की बात बताई और बाद में आने के लिए कहा इसके बाद ही वहां रुपए निकालना पहुंची महिला के साथ हंगामा हो गया.
किसी भी पक्ष ने नहीं दर्ज कराई शिकायत

बैंक में मारपीट की घटना को लेकर किसी भी पक्ष ने थाने में शिकायत अभी तक नहीं दर्ज कराई है. वहीं इस मामले में दोनों पक्ष कुछ भी कहने से बच रहे हैं. फिलहाल मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

बैंक में महिला के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है ऐसी जानकारी मिली हैं, लेकिन घटना को लेकर किसी भी पक्ष ने थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई है.

राजेश देवदास, टीआई बकरकट्टा

Exit mobile version