बढ़ते गर्मी व शादी सीजन के कारण जिले में अचानक बढ़ी मरीज की संख्या, बच्चे भी इसकी चपेट में

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. अप्रैल माह में शादी सीजन के कारण और मौसम में हो रहे लगातार उतार-चढ़ाव तथा भीषण गर्मी के कारण अस्पतालों में मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है। नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में उमस और तेज गर्मी ने लू, वायरल बुखार, उल्टी व दस्त के मरीजों की संख्या बढ़ा दी है साथ ही हर घर में मौसमी बीमारियों का कहर भी बढ़ रहा है। इसके दुष्प्रभाव के कारण शहर के शासकीय एवं निजी क्लीनिकों में रोजाना मरीजों की संख्या बढ़ते क्रम में देखने को मिल रही है। खास तौर पर शहर के सिविल अस्पताल के ओपीडी में रोजाना मरीजों की लंबी लाइन लग रही है। शादी सीजन के बीच मौसमी बीमारियों में वायरल बुखार, उल्टी दस्त, दर्द, मलेरिया के मरीज सबसे ज्यादा सामने आ रहे है।

सिविल अस्पताल में पदस्थ मेडिकल ऑफिसर डॉ.पंकज वैष्णव ने बताया कि ओपीडी से ही मरीजों को दवाई सहित रक्त परीक्षण जैसी कार्यवाही कर सतर्कता बरतने कहा जा रहा है तो दूसरी ओर ज्यादा गंभीर स्थिति वाले मरीजों को भर्ती भी किया जा रहा है। शादी सीजन के बीच मौसम में हो रहे उतार-चढ़ाव उमस भरी गर्मी से पेट दर्द, उल्टी दस्त सहित वायरल बुखार की परेशानी भी सामने आ रही है। ऐसे में लोगों को उपचार के साथ बीमारियों से बचने के तरीके बताए जा रहे है। सिविल अस्पताल में बड़ी संख्या में रोजाना बड़ी संख्या में मरीज पहुंच रहे हैं ऐसे में त्वरित उपचार को लेकर चिकित्सकों सहित कर्मचारियों की परेशानी भी बढ़ गई है क्योंकि जिले के मुताबिक और शासकीय सेटअप के अनुसार खैरागढ़ जिला मुख्यालय के सिविल अस्पताल में न केवल चिकित्सकों बल्कि कर्मचारियों की पदस्थापना का भी घोर अभाव है। हालांकि ज्यादा स्थिति गंभीर होने पर यहां पहुंचने वाले मरीजों का भर्ती कर इलाज किया जा रहा है वहीं सामान्य मरीजों को दवाई सहित अन्य सुविधा देकर घर भेजा जा रहा है। ज्ञात हो कि ग्रामीण इलाकों से पेट दर्द, उल्टी दस्त, वायरल बुखार, टाइफाइड, मलेरिया सहित अन्य बीमारियों के मरीज ज्यादा आ रहे है। शहर से भी मरीजों की संख्या बढ़ी है वहीं इनमें छोटे बच्चे के साथ बुजुर्ग सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे है।

कुछ दिन पहले रूक-रूक कर हुई बारिश और धूप-छांव के बाद उमस भरी गर्मी ने लोगों को हलाकान कर दिया है। मौसमी बीमारियों से छोटे बच्चे सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे है। स्थानीय सिविल अस्पताल में आने वाले मरीजों में छोटे बच्चों की संख्या ज्यादा है। सिविल अस्पताल में वायरल से पीड़ित मरीजों की संख्या तेजी सें बढ़ रही है जिसके चलते ओपीडी में रोजाना औसत से कहीं अधिक भीड़ बढ़ गई है। शहर सहित ग्रामीण इलाके के रोजाना 4-5 सौ से अधिक मरीज स्वास्थ्य ठीक कराने पहुंच रहे है। गंभीर स्थिति को देखते हुये रोजाना 15 से 20 मरीजों को भर्ती भी किया जा रहा है। डॉ.पंकज ने बताया कि मरीज गर्मी से परेशान होने के बाद अस्पताल पहुंच रहे है। गर्मी ज्यादा होने के कारण ठंडे पेय पदार्थों का सेवन नुकसान दे रहा है वहीं दूसरी ओर धूप तेज होने से श्रमिकजनों को भी गर्मी प्रभावित कर रही है। इसलिये ही उल्टी, सिर दर्द, चक्कर, दस्त जैसी समस्या हो रही है। बताया गया कि इस समय ताजा और हल्का भोजन करना चाहिये और पानी का सेवन ज्यादा करना गर्मी के मौसम में लाभकारी है।

Exit mobile version