बढ़ईटोला में विकासखण्ड स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम आयोजित

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. ग्राम बढ़ईटोला में विकासखण्ड स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम गुरुवार 5 दिसंबर को संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सभापति व जिला भाजपा अध्यक्ष घम्मन साहू उपस्थित रहे वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत सभापति विप्लव साहू ने की तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में पांडादाह मंडल भाजपा महामंत्री गोरेलाल वर्मा, जिला पत्रकार संघ उपाध्यक्ष मो. याहिया नियाज़ी, बढ़ईटोला सरपंच संतोषी साहू, जनपद सीईओ नारायण बंजारा, प्राचार्य चंद्रभान साहू उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये मुख्य अतिथि घम्मन साहू ने कहा कि पीएम मोदी व प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री विष्णुदेव सरकार के नेतृत्व में छात्रों एवं युवाओं के हित में स्वर्णिम पहल की गई है और ऐसे साहित्यिक एवं सांस्कृतिक आयोजन हमेशा होते रहना चाहिये। उन्होंने समस्त छात्रों को महापुरुष स्वामी विवेकानंद के बारे में पढ़ने व उनके जीवन से प्रेरणा लेने की नसीहत दी. श्री साहू ने स्कूल परिवार द्वारा हाई स्कूल की मरम्मत के लिये राशि की मांग पर जिलाधीश से दूरभाष पर चर्चा कर छात्रों के हित में स्कूल के मरम्मत के लिये डेढ़ लाख रुपये दिलवाने की घोषणा की. जिपं विप्लव साहू ने छात्रों को सफल जीवन जीने के लिए प्रेरित किया साथ ही उन्होंने शासकीय स्कूल में 10 हजार रुपये के ब्लैक बोर्ड व 10 हजार रूपये की ज्ञानवर्धक पुस्तक के लिये प्रदान करने की घोषणा की. कार्यक्रम के समापन अवसर पर जनपद उपाध्यक्ष मुरली वर्मा, जनपद सभापतिगण शैलेन्द्र मिश्रा, पारखदास कोसरे, हिमाचल सिंह राजपूत, जनपद सदस्य प्रतिनिधी गणेशराम वर्मा व बढ़ईटोला हाई स्कूल शाला विकास समिति अध्यक्ष विश्राम वर्मा द्वारा विजयी प्रतिभागियों को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया वहीं निर्णायक दल में शामिल वरिष्ठ शिक्षिका विनीता सिंह राजपूत, लोमेश साहू, शिक्षक केसी केहरी, बैद्यनाथ वर्मा व गोपाल साहू को भी सम्मानित किया गया। युवा उत्सव कार्यक्रम में सामूहिक लोक नृत्य, सामूहिक लोक गीत, व्यक्तिगत लोक गीत, कहानी लेखन, चित्रकला, तत्कालिक भाषण व कविता आदि विधाओं में 15 से 29 आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं ने भाग लिया। व्यक्तिगत लोकनृत्य में हर्ष चंद्राकर, सामूहिक लोकनृत्य में परमानंद एवं साथी प्रथम, व्यक्तिगत लोकगीत में ईशा बघेल (पंडवानी) प्रथम, सामूहिक लोकगीत में सौम्या एवं साथी स्थान पर रहे। इसी प्रकार कहानी लेखन में मनीष यदु व चित्रकला में भोजराम वर्मा प्रथम, वंदना वर्मा द्वितीय, तत्कालिक भाषण में तामेश्वरी प्रथम, मनीषा यदु द्वितीय, कविता लेखन में समीरचंद प्रथम एवं रामेश्वरी पाल द्वितीय स्थान पर रही।

Exit mobile version