बजट में युवाओं के लिए कुछ भी नहीं- तिवारी

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुलशन तिवारी ने बजट पर त्वरित प्रतिक्रिया देते हुये कहा कि बजट में युवाओं के लिये कुछ भी नहीं है और यह बेहद निराशाजनक बजट है। यह कहना गलत नहीं होगा कि पिछले 25 वर्षों में 2025 का बजट सबसे निराशाजनक बजट है। युवा देश की दशा और दिशा बदलने में सक्षम होते हैं जिसके लिये युवाओं को आगे बढ़ाने के लिये सरकार को भरसक प्रयास करना चाहिये। युवाओं के लिये रोजगार खेल में प्राथमिकता व्यापार में अनुदान पढ़ाई में छूट जैसे अनेक योजनाओं को बजट में शामिल किया जा सकता था परंतु छत्तीसगढ़ की सरकार युवाओं के साथ अन्याय करते हुये बजट प्रस्तुत किया है जो बेहद निराशाजनक है। पूर्व की कांग्रेस सरकार युवाओं को आगे बढ़ाने के लिये अनेक योजनाएं लागू की थी जिसको वर्तमान की भाजपा सरकार ने बंद कर दिया है। भविष्य में इसकी खामियाजा भाजपा सरकार को भुगतना पड़ेगा।

Exit mobile version