बचपन और किशोरावस्था जीवन का मजबूत आधार- साहू

सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. ग्राम पंचायत कलकसा के शासकीय प्राथमिक शाला में जिपं सभापति विप्लव साहू के मुख्य आतिथ्य में प्रवेश उत्सव और पेरेंट्स मीटिंग के संबंध में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनपद उपाध्यक्ष मुरली सिंह वर्मा, मंशाराम सिमकर, गुड्डा सिंह गहरवार सरपंच चतुर पाल, ग्राम पटेल ईश्वर कुर्रे विशिष्ट अतिथि रहे। डॉ सदालाल कुर्रे ने कार्यक्रम संचालन किया। मुख्य अतिथि विप्लव साहू ने कहा कि जीवन के सभी शक्तियों, साधनों और सुखों का स्रोत शिक्षा और ज्ञान है, जिसकी जड़ें बचपन में ही लग जाती है इसीलिए बचपन और किशोरावस्था जीवन के खड़े होने का मजबूत आधार होता है। बच्चे अपने भविष्य और आने वाले जीवन को नही देख पाते हैं इसलिए हम लोगों को स्कूल और शिक्षकों के साथ तालमेल, लगातार मॉनिटरिंग करने की आवश्यकता होती है। ग्राम विकास की दौड़ में पिछड़ेपन पर उन्होंने कहा कि हम हर तरह की व्यवस्था के लिए पूरी तरह शासन प्रशासन पर निर्भर नहीं रह सकते इसीलिए पालकों को भी स्कूल आकर व्यवस्था देखने की आवश्यकता है। रोड की मांग पर विप्लव साहू ने कहा कि इसे जिपं की बजट में या अन्य जनप्रतिनिधि के माध्यम से स्वीकृत कराने का प्रयास करेंगे। इस दौरान एसएमडीसी अध्यक्ष अंजोर कुर्रे, युवा संचालक समिति जन सेवा सहायता संगठन अध्यक्ष गुड्डू कुर्रे, राजेंद्र कुर्रे दीपक कुर्रे, रामदास कुर्रे, मंसादास कुर्रे, आलेख चंद कोतवाल, तिहारू जोगी कुर्रे, दासी चंदेल, देवीदास कुर्रे, सालिक कुर्रे, नैनदास कुर्रे, संकर चंदेल, सदानाथ कुर्रे, अमर चंदेल, मिलेष बघेल, सूरज कुर्रे, कोमल कुर्रे, उदय सोनवानी, विकास कुर्रे सहित ग्रामीण उपस्थित थे।

Exit mobile version