सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाली संस्था इकरा फाऊंडेशन द्वारा रविवार 19 जनवरी को भारत की प्रथम मुस्लिम शिक्षिका फातिमा शेख की स्मृति में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन होगा। समारोह में जिले के कक्षा 6वीं से 12वीं तक के प्रतिभावान छात्रों का सम्मान किया जायेगा। संस्था के अध्यक्ष खलील कुरैशी व सचिव मो.याहिया नियाज़ी ने बताया कि सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पद्मश्री से सम्मानित देश की पूर्व हॉकी कप्तान एएसपी सबा अंजुम उपस्थित रहेंगी वहीं अध्यक्षता जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष नवाज़ खान करेंगे। नगर के जामा मस्जिद लॉन में रविवार की सुबह 10 बजे आयोजित सम्मान समारोह में अतिथियों द्वारा अलग-अलग क्षेत्र में बेहतर काम करने वाले समाजसेवियों तथा खैरागढ़ में पत्रकारिता के आधार स्तंभ वरिष्ठ पत्रकारों को भी सम्मानित किया जायेगा।