सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. जिले के खैरागढ़ ब्लॉक के किसानों को रबी फसल की बीमा का भुगतान नहीं हो पाया है जिसके बाद जानकारी लेने बैंक पहुंचे किसानों को बैंक से कहा गया कि आपके फसल का बीमा हुआ ही नहीं है तो बीमा राशि का क्लेम कैसे मिलेगा। दरअसल खैरागढ़ ग्रामीण क्षेत्र के किसानों ने स्टेट बैंक से केसीसी लोन लिया है किसानों का कहना है कि जब केसीसी के तहत लोन लिया है तो हमारे खाते से प्रीमियम राशि काटकर बैंक द्वारा बीमा कर दिया जाना चाहिए था किन्तु अब जब बीमा राशि नही मिली तब बैंक द्वारा जानकारी दी जा रही है कि उक्त किसानों के खाते में बीमा प्रीमियम के लिए राशि नहीं थी जिसकी वजह से बीमा नही हुआ है।
किसानों का आरोप बैंक की गलती के कारण उन्हें नहीं मिल पायेगी बीमा क्षतिपूर्ति की राशि
भारतीय स्टेट बैंक की गलती को लेकर बीमा की क्षतिपूर्ति राशि से वंचित किसान आक्रोशित है। किसानों का कहना है कि एसबीआई की गलती के कारण उनका बीमा नहीं हो पाया और उन्हें जानकारी भी नहीं दी गई। ग्राम हरदी के रहने वाले किसान नारायण लाल वर्मा ने बताया कि उनके साथ ही गांव के किसी भी किसान का बीमा स्टेट बैंक द्वारा नहीं किया गया जिसके कारण उन्हें क्षतिपूर्ति की राशि नहीं मिल पाएगी। बैंक की लापरवाही के कारण पूरा गांव के किसान नाराज है। किसान नेता खेमराज जैन का कहना है कि किसान बीते 15-20 साल से स्टेट बैंक में किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से लेनदेन कर रहे हैं। बैंक उन्हें केसीसी ऋण देती है और किसान उन्हें समय पर अदा भी करते हैं। इस बीच किसानों का बीमा करना या बीमा करना बैंक की जवाबदारी है। इससे पहले किसी भी साल इस तरह की स्थिति निर्मित नहीं हुई कि किसानों का बीमा ही नहीं हो पाया हो। किसान नेता ने कहा कि अगर बीमा राशि नहीं मिल पाई तो किसान अपने हक के लिए आंदोलन करेंगे क्योंकि गलती बैंक की है ना कि किसानों की।
पीड़ित किसान पहुंचे कलेक्ट्रेट, एडीएम को सुनाई अपनी पीड़ा
बीमा की क्षतिपूर्ति राशि से वंचित किसान सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां उन्होंने कलेक्टर के प्रतिनिधि एडीएम प्रेम कुमार पटेल से मुलाकात कर उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया। पूर्व जनपद अध्यक्ष व किसान नेता टीलेश्वर साहू, पूर्व मंडल अध्यक्ष व किसान नेता हेमू दास साहू, सहित किसानों ने बताया कि बैंक की लापरवाही के कारण उन्हें बीमा राशि की क्षतिपूर्ति नहीं मिल पाएगी। किसानों ने साफ कहा कि केसीसी लोन के दौरान बैंक कुछ राशि रिजर्व रखना है जिससे बीमा कराया जाता है। क्योंकि लापरवाही पूरी तरीके से बैंक प्रबंधन की है इसका खामियाजा किसान क्यों भोगे।
स्टेट बैंक द्वारा बीमा नहीं करने को लेकर शिकायत मिली है। मामले में जांच उपरांत कार्रवाई की जाएगी।
प्रेम कुमार पटेल, एडीएम खैरागढ़