फसल कटाई प्रयोग व कृषि सांख्यिकीय योजनाओं का वार्षिक प्रशिक्षण संपन्न

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में कलेक्टर कार्यालय भू-अभिलेख शाखा के तत्वावधान में संभाविक न्यादर्श पद्धति से प्रधानमंत्री फसल कटाई प्रयोग एवं अन्य कृषि सांख्यिकीय योजनाओं का वार्षिक प्रशिक्षण वर्ष 2025-26 का आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण कलेक्टर कार्यालय स्थित सभा कक्ष में सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण में आयुक्त भू-अभिलेख छत्तीसगढ़ से पदस्थ पर्यवेक्षक फसल प्रयोग आरके चौधरी एवं संगणक चन्द्रशेखर सिंह ने विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने राजस्व निरीक्षक, पटवारी एवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों को फसल प्रयोग की विधि आंकड़ा संकलन एवं रिपोर्टिंग संबंधी दिशा-निर्देश दिए। कार्यक्रम में अपर कलेक्टर सुरेन्द्र कुमार ठाकुर, प्रभारी अधिकारी भू-अभिलेख रेणुका रात्रे, तहसीलदार आशीष कुमार देवहारी, तहसीलदार भूपेन्द्र नेताम एवं प्रभारी अधीक्षक भू-अभिलेख शाखा गजानंद ध्रुव विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Exit mobile version