
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. खैरागढ़ इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय में हिंदी विभाग के अध्यक्ष प्रो.डॉ.राजन यादव को बिलासपुर में महाकवि कपिलनाथ कश्यप साहित्य सम्मान प्रदान किया गया। गौरतलब हो कि लोक साहित्य के संवाहक, मानस चिन्तन के प्रवाहक एवं हिन्दी जनपदीय भाषा साहित्य के अध्येता प्रो.यादव 50 से अधिक राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय सेमिनारों में प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर के कुल-गीतकार प्रो.यादव की चार पुस्तके पंडित सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय बिलासपुर के बीए व एमए तथा पीजी डिप्लोमा की कक्षाओं में पाठ्यक्रम के रूप में पढ़ाया जाता हैं। मुख्य अतिथि डॉ.बशगोपाल सिंह कुलपति पंडित सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय बिलासपुर, डॉ.विनय कुमार पाठक कुलपति थावे विद्यापीठ गोपालगंज बिहार अध्यक्षता में महाकवि कपिलनाथ कश्यप जयंती समारोह समिति के अध्यक्ष गणेश प्रसाद कश्यप एवं अतिथियों द्वारा प्रोफेसर यादव को शाल, श्रीफल प्रतीक चिन्ह, सम्मान पत्र एवं कश्यप साहित्य प्रदान किया गया। इस अवसर पर प्रो.राजन यादव ने कपिलनाथ कश्यप के महाकाव्य श्री राम कथा एवं श्री कृष्ण कथा पर गतिमय व्याख्यान दिया।