प्रेम प्रसंग में रची चोरी की साजिश, पुलिस की त्वरित कार्रवाई से खुला राज

सत्यमेव न्यूज के लिए आकाश तिवारी खैरागढ़। प्रेम प्रसंग में अंजाम दी गई चोरी की वारदात का ठेलकाडीह थाना पुलिस ने मात्र 24 घंटे के भीतर राजफाश कर दिया। पुलिस ने एक महिला सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी गए चांदी के आभूषण, मोबाइल, नगदी और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

ग्राम भरदाखुर्द निवासी माही जंघेल पति लाकेश्वर जंघेल (29 वर्ष) ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि करवाचौथ के अवसर पर 10 अक्टूबर की रात उनके घर में रखे चांदी के जेवर, ₹3000 नगद और रेडमी कंपनी का मोबाइल फोन गायब हो गया। मामला दर्ज होते ही थाना ठेलकाडीह में अपराध क्रमांक 190/25 धारा 331(4), 305(ए), 127, 3(5) बीएनएस के तहत जांच प्रारंभ की गई।

जांच के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी में शामिल महिला आरोपी सुरेखा वर्मा अपने प्रेमी कमल नारायण वर्मा के साथ खैरागढ़ इलाके में घूमते देखी गई है। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को हिरासत में लिया। पूछताछ में दोनों ने वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार कर ली।

आरोपियों के बयान के आधार पर पुलिस ने चोरी गए चांदी के आभूषण, एक हजार रुपए नकद, रेडमी मोबाइल फोन और प्रयुक्त मोटरसाइकिल क्रमांक CG 08 E 7716 को जब्त किया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सुरेखा वर्मा पति इलेन्द्र वर्मा उम्र 26 वर्ष निवासी भरदाखुर्द थाना ठेलकाडीह जिला राजनांदगांव व कमल नारायण वर्मा पिता स्व.खोरबहरा वर्मा उम्र 35 वर्ष निवासी पचपेडी थाना सोमनी जिला राजनांदगांव के रूप में हुई है।

पुलिस ने दोनों आरोपियों को 12 अक्टूबर को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। पुलिस की इस तत्पर कार्रवाई की क्षेत्र में सराहना की जा रही है।

Exit mobile version