प्रार्थी को थाने में शिकायत करना पड़ा भारी, प्रार्थी की पत्नी के साथ आरोपियों ने की मारपीट

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. खैरागढ़ थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम उदरी नवागांव निवासी राहुल टंडन ने खैरागढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि ग्राम उदरी नवागांव के निवासी प्रकाश सायतोडे और उसके 3 रिश्तेदार के द्वारा 9 फरवरी को रात में प्रार्थी के घर जाकर गाली गलौज और मारपीट किया गया जिसके बाद प्रार्थी राहुल टंडन द्वारा 10 फरवरी को अपने परिवार के साथ खैरागढ़ थाने पहुंच कर घटना की जानकारी देते हुये मौखिक शिकायत कर अपने गांव उदरी नवागांव घर जा रहा थे तभी दोपहर में आरोपी प्रकाश सायतोड़े और इसके 3 रिश्तेदारों ने राहुल टंडन और उसकी पत्नी को देखकर तुम लोग हमारे खिलाफ थाना में शिकायत करने गये थे बोलते हुये मां-बहन की अश्लील गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुये अपने पास रखे लाठी डंडे को लेकर राहुल और उसकी पत्नी को मारने के लिये दौड़ाने लगे।इस बीच प्रार्थी राहुल टंडन बचने के लिये अपने चाचा राजेश टंडन के घर में छिप गया और उसकी पत्नी रूखमणी टंडन अपने भागकर घर चली गई। इसके बाद बदले की भावना में आरोपी सायतोड़े और उसके रिश्तेदार रूखमणी टंडन का पीछा करते हुये उसके घर पहुंच गये और अपने हाथ में रखे ईट-पत्थर से घर के बाहर से ही उसे मारने लगे जिससे रूखमणी टंडन के सिर पर गंभीर चोट लगी है और घायल महिला के सिर पर टांके भी लगाए गए हैं। घायल रखमणि का इलाज खैरागढ़ सिविल अस्पताल में चल रहा है जिसकी सूचना खैरागढ़ थाने में दी गई है। शिकायत पर खैरागढ़ थाने में प्रकाश सायतोड़े सहित उसके साथियों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 296, 115 (2), 351 (2), 35 (5) के तहत अपराध दर्ज किया गया।

Exit mobile version