प्राकृतिक खेती की ओर बढ़ते कदम-अखिल जैन देंगे विशेष व्याख्यान

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. राज्य कृषि प्रबंधन एवं विस्तार प्रशिक्षण संस्थान (SAMETI) रायपुर द्वारा राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन (एनएमएनएफ) के तहत पाँच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस क्रम में 4 अगस्त को कृषि सखी प्रशिक्षण समिति रायपुर में एक विशेष व्याख्यान का आयोजन होगा। इस अवसर पर मनोहर गौशाला के ट्रस्टी एवं प्राकृतिक खेती के क्षेत्र में सक्रिय कार्यकर्ता डॉ.अखिल जैन मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करेंगे। वे प्राकृतिक खेती– परिचय, वर्तमान समय में इसकी आवश्यकता, महत्व एवं लाभ” विषय पर एक घंटे का विस्तृत मार्गदर्शन देंगे। डॉ.जैन के व्याख्यान का उद्देश्य प्रतिभागियों को टिकाऊ, पर्यावरण अनुकूल और कम लागत वाली खेती के तरीकों से परिचित कराना है। उनके अनुभवों से किसानों, कृषि सहायिकाओं और अन्य हितधारकों को रासायनिक खेती के विकल्प के रूप में प्राकृतिक खेती को समझने व अपनाने में मदद मिलेगी। शिविर का मुख्य उद्देश्य प्राकृतिक खेती को जन-जन तक पहुंचाकर कृषि क्षेत्र में स्थायित्व और समृद्धि लाना है।

Exit mobile version