प्रबंधकों को नहीं टेंडर वर्क की जानकारी फिर भी समितियों में भवन आधा बनकर तैयार

सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़. जिले के विभिन्न समितियां में निर्माणाधीन खाद गोदाम सह कार्यालय निर्माण का पेंच अब फसने लगा है. कई समितियों के प्रबंधकों को भवन निर्माण के प्रशासकीय स्वीकृति, निविदा आदि की भी जानकारी नहीं हैं. जानकारी अनुसार कामठा सोसायटी में गोदाम प्लस खाद गोदाम का काम दो साल से बंद हैं. इससे समिति को नुकसान उठाना पड़ रहा हैं विभाग से मिली जानकारी अनुसार 25.56 हजार के लागत से बनाए जा रहे भवन के लिए 19.43 लाख रूपयें नाबार्ड और अपेक्स बैंक से और 5.11 लाख और 1.02 लाख समिति लोन लेकर भवन निर्माण के लिये दी गई थी.

भवन निर्माण को लेकर समितियां को ब्याज की राशि चुकाने में भारी नुककसान उठाना पड रहा हैं वहीं प्रबंधकों को ठेकादार की जानकारी नहीं हैं. प्रबंधक सतीश ने बताया कि राजनांदगांव के ठेकेदार द्वारा भवन को बनाया जा रहा हैं. टेंडर की जानकारी को लेकर प्रबंधक ने जानकारी नहीं होनेे की बात कही वहीं यह भी बताया कि 1 साल से काम पूरी तरह बंद पड़ा हुआ हैं.

समिति अपने कर्मचारी को पेेमेंट नहीं दे पा रही हैं और आदेश आने के बाद 6.11 लाख का लोन लेकर भवन निर्माण कराया जा रहा हैं. ब्याज का भुगतान करने में समितियों को नुकसान उठाना पड़ रहा हैं. जिले के कामठा सोसायटी के अलावा टोलागांव, मडौदा, बैहाटोला, गाड़ाडीह में भी गोदाम प्लस कार्यालय का निर्माण किया जा रहा हैं. कामठा प्रबंधक ने बताया कि अभी तक 60 हजार से अधिक ब्याज के रकम के रूप दे चुके हैं. जो अब गले की फांस बन गई हैं.

भवन निर्माण के लिए एंजेसी जिला सहकारी बैक राजनांदगांव को बनाया गया हैं और टेंडर कलेक्टर कार्यालय राजनांदगांव से हुआ है ज्यादा जानकारी जिला सहकारी बैक राजनांदगांव से प्राप्त कर सकते हैं.

रघुराज सिंह, जिला नोडल सहकारिता विभाग

Exit mobile version