हरिद्वार प्रयागराज की तर्ज पर हुई महाआरती
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर खैरागढ़ दाऊचौरा के महादेव घाट में विधि विधान के साथ गंगा आरती एवं दीपदान किया। भागवताचार्य पं.घनश्याम राधे तिवारी, पं.सुदर्शन तिवारी, पं.गुलशन तिवारी, पं.मुकेश तिवारी व पं.धर्मेंद्र दुबे के सानिध्य में विधि विधान के साथ मुख्य यजमान डॉ.अरुण भारद्वाज ने श्रद्धालुओं संग मां गंगा के तैलचित्र पर आराधना की और प्रतीक रूप में जीवनदायनी मां गंगा की विशेष पूजा की गई तत्पश्चात पांचो आचार्यों द्वारा क्रम में शंखनाथ कर महादेव घाट को भक्तिमय कर दूसरे क्रम से भव्य धूप आरती की गई तथा आचार्यों द्वारा भव्य गंगा आरती की गई आरती की खास बात यह रही कि हरिद्वार प्रयागराज की तर्ज पर आयोजन हुआ जहां आरती के समय वातावरण इस तरह निर्मित हुआ मानो सभी हरिद्वार में आरती कर रहे हो। इस अवसर पर विशाल जनसमूह ने भक्ति भाव भरे वातावरण में गंगा आरती की। अंत में गंगा में महादेव मंदिर ट्रस्ट के वरिष्ठ सदस्य अधिवक्ता सुरेश सिंह ठाकुर ने दीपदान किया। इस अवसर पर विशेष रूप से खैरागढ़ विधायक
श्रीमती यशोदा नीलांबर वर्मा ने भी मंत्र उच्चारण के साथ दीपदान किया। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष गिरिजा नंद चंद्राकर, जिला भाजपा अध्यक्ष घम्मन साहू, सांसद प्रतिनिधि भागवत शरण सिंह, विधायक प्रतिनिधि मनराखन देवांगन, जिला पंचायत सदस्य विप्लव साहू, टी.के. चंदेल, राकेश चंदवानी सहित श्रद्धालु उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने मां शीतला सेवा समिति के आचार्य पं.घनश्याम तिवारी, सूरज देवांगन, विपिन पटेल, जितेंद्र रजक, गिरधारी दुबे, गिरधर सिंह राजपूत, शुभम यादव, राम यादव सहित नगरवासियों का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में चार चांद लगाने कलाकारों की दुनियां के कलाकारों की रंगारंग भक्ति गीतों की प्रस्तुति हुई जिसमें गायक प्रदीप अग्रवाल व सावन सोनी की खूब सराहना हुई। कार्यक्रम के समापन अवसर पर प्रसादी का वितरण किया गया।