उपचार के दौरान राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में तोड़ा दम
दुर्घटना की जानकारी के बाद एसपी के निर्देश पर दर्ज हुआ जुर्म
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. मंगलवार की शाम तकरीबन 6 बजे गंडई पुलिस की पेट्रोलिंग वाहन की ठोकर से घायल बाईक सवार दूसरे युवक की भी देर रात मौत हो गई। जानकारी अनुसार राजनांदगांव-कवर्धा स्टेट हाईवे पर केन्द्रीय विद्यालय तिराहे के पास मोटर सायकल सवार प्रकाश यादव पिता सुखदेव उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम कलेवा (घुमका) व समीर खान पिता स्माईल खान उम्र 21 वर्ष निवासी अटल आवास खैरागढ़ को गंडई पुलिस पेट्रोलिंग में तैनात शासकीय वाहन क्र. सीजी 03 ए 0200 ने विपरीत दिशा से ठोकर मार दी जिससे मौके पर ही प्रकाश यादव की मौत हो गई। दुर्घटना में बाईक सवार युवक समीर खान को गंभीर स्थिति में सिविल अस्पताल खैरागढ़ से प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव रिफर किया गया था लेकिन मंगलवार की देर रात उपचार के दौरान समीर ने भी राजनांदगांव में दम तोड़ दिया। पुलिस वाहन से हुई दुर्घटना के बाद एसपी त्रिलोक बंसल ने मामले में संज्ञान लेते हुये तुरंत अपराध पंजीबद्ध करने के निर्देश दिये जिसके बाद देर रात ही खैरागढ़ थाना प्रभारी अनिल शर्मा ने पुलिस वाहन के आरोपी चालक के विरूद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 281, 125 ए व 106(1) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले को जांच विवेचना में लिया है। बताया जा रहा है कि मृत दोनों युवक आदतन अपराधी थे, युवकों पर चोरी सहित अवैध शराब के प्रकरण खैरागढ़ सहित छुईखदान व घुमका थाने में दर्ज है। इनमें से मृतक प्रकाश यादव दो दिन पहले ही जेल से रिहा हुआ था।
दुर्घटना में युवकों की मौत के बाद अपराध पंजीबद्ध कर मामले को जांच-विवेचना में लिया गया है।
अनिल शर्मा, थाना प्रभारी खैरागढ़