कांग्रेस प्रत्याशी के साथ विधायक यशोदा सहित अधिवक्ता व कांग्रेस नेता पहुंचे आपत्ति दर्ज करने
प्रत्याशी के पास छत्तीसगढ़ का जाति प्रमाण पत्र नहीं होने का आरोप
आपत्ति की जानकारी बाद भाजपा नेता भी पहुंचे अपना पक्ष रखने
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. पूर्व मंडल भाजपा अध्यक्ष की बहू व जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी का नामांकन रद्द करने कांग्रेस प्रत्याशी ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर लिखित में अपनी आपत्ति दर्ज की है। मंगलवार की शाम तकरीबन 4.30 बजे कांग्रेस प्रत्याशी के साथ खैरागढ़ विधायक यशोदा नीलाम्बर वर्मा सहित अधिवक्ता मनराखन देवांगन व कांग्रेस नेताओं ने जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय पहुंचकर मामले में आपत्ति दर्ज की। कांग्रेस की अधिकृत प्रत्याशी श्रीमती केकती राजेंद्र मरावी सहित कांग्रेसियों ने आरोप लगाया है कि क्षेत्र क्र.1 से नामांकन दाखिल करने वाली एकमात्र विरोधी प्रत्याशी श्रीमती हेमलता मांडवी के पास छत्तीसगढ़ का जाति प्रमाण पत्र नहीं है। ऐसे में नियमानुसार उनका नामांकन स्वमेव खारिज होना चाहिए। प्रत्याशी का नामांकन खारिज करने इस बीच निर्वाचन कार्यालय में कांग्रेस नेताओं व अधिकारियों के बीच तीखी नोंक-झोंक भी हुई। अधिवक्ता मनराखन देवांगन ने जिला पंचायत के सीईओ प्रेम कुमार पटेल से कहा कि आपत्ति जायज है और समय पर दी जा रही है जो स्वीकार करने एवं कार्रवाई योग्य है। पूरे मामले में कांग्रेस की आपत्ति की जानकारी के बाद भाजपा नेता व अधिवक्ता घम्मन साहू व जिला भाजपा अध्यक्ष बिसेशर साहू व मंडल अध्यक्ष गोरेलाल वर्मा ने भी कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रत्याशी के पक्ष में अपनी बात रखी है।
जिला पंचायत क्षेत्र क्र.1 में चुनाव में हार-जीत को लेकर जानिए क्या है पूरा मामला
जिला पंचायत क्षेत्र क्र.1 साल्हेवारा में चुनाव में हार-जीत को लेकर मामला बेहद दिलचस्प है। ज्ञात हो कि लगभग सप्ताह भर पहले जिला पंचायत चुनाव को लेकर साल्हेवारा क्षेत्र क्र.1 नवीन जिला गठन के बाद पहली बार अनुसूचित जनजाति के प्रत्याशी के लिए आरक्षित हुआ है। आरक्षण की प्रक्रिया में इस सीट को अनुसूचित जनजाति महिला के लिए आरक्षित किया गया है। आरक्षण के बाद राजनीतिक दलों के अपने समीकरणों के बीच इस क्षेत्र के कद्दावर नेता व पूर्व मंडल भाजपा अध्यक्ष निजाम मंडावी की बहू को प्रत्याशी बनाए जाने आदिवासी समुदाय की एक महती बैठक संपन्न हुई थी। बैठक में तय हुआ था कि इस सीट पर आदिवासी समुदाय अपना प्रत्याशी उतारेगी और तय योजना के अनुरूप निजाम की बहू हेमलता मंड़ावी को प्रत्याशी घोषित किया गया और उन्होंने नामांकन भी दर्ज किया। हेमलता के आदिवासी समुदाय से नामांकन दर्ज किए जाने के बाद भाजपा ने इस क्षेत्र में अपना कोई भी समर्थित उम्मीदवार खड़ा नहीं किया है। बताया जा रहा है कि हेमलता को भाजपा का जातिगत व सामुदायिक कारणों के चलते बाहर से समर्थन है। लेकिन पूरे मामले में जब कांग्रेस प्रत्याशी व विधायक सहित कांग्रेस नेताओं को इस बात की जानकारी मिली कि हेमलता के पास छत्तीसगढ़ का जाति प्रमाण पत्र नहीं है लिखित में आपत्ति दर्ज की गई है।
विधायक ने लगाया अधिकारियों पर दबाव में काम करने का आरोप
विरोधी प्रत्याशी का नामांकन निरस्त करने कलेक्ट्रेट पहुंची विधायक यशोदा वर्मा ने आरोप लगाया कि अधिकारी दबाव में काम कर रहे हैं और निष्पक्ष निर्वाचन का काम नहीं हो रहा है। विधायक ने कहा कि मंगलवार को स्कूटनी का आखिरी दिन है और शाम 5 बजे से पहले हमने लिखित में आपत्ति दर्ज करवाई है ऐसे में नियमानुसार आपत्ति स्वीकार कर विरोधी प्रत्याशी के जाति प्रमाण पत्र की जांच कर उसका नामांकन खारिज किया जाना चाहिए।
आपत्ति की जानकारी के बाद हमने अपना पक्ष रखा है, प्रत्याशी ने लिखित में शपथ पत्र देकर नियम से नामांकन दर्ज किया है। इसमें नामांकन निरस्त होने जैसी कोई बात नहीं है।
घम्मन साहू, अधिवक्ता व भाजपा के चुनाव प्रभारी
नियमानुसार आपत्ति दर्ज की गई है, सामने वाले प्रत्याशी ने अगर जाति प्रमाण पत्र पेश नहीं किया है तो उनका नियमानुसार नामांकन निरस्त होना चाहिए। निर्वाचन अधिकारी अगर नामांकन निरस्त नहीं करते तो हम न्याय के लिये इनके विरुद्ध हाईकोर्ट जाएंगे।
मनराखन देवांगन, अधिवक्ता और कांग्रेस नेता