पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि और लौह पुरुष सरदार पटेल की जयंती हुआ आयोजन

सत्यमेव न्यूज मुढ़ीपार। भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि तथा देश के प्रथम गृहमंत्री लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मुढ़ीपार द्वारा एक गरिमामय विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डोंगरगढ़ विधायक हर्षिता स्वामी बघेल उपस्थित रहीं। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि इंदिरा गांधी जी ने देश की एकता, अखंडता और प्रगति के लिए अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित किया। वहीं सरदार वल्लभभाई पटेल ने रियासतों के एकीकरण के माध्यम से आधुनिक भारत की नींव रखी। विधायक बघेल ने कहा कि आज का दिन हमें यह स्मरण कराता है कि राष्ट्रहित सर्वोपरि है। इंदिरा जी और सरदार पटेल जैसे महान नेताओं के योगदान को युवा पीढ़ी तक पहुँचाना हम सबका कर्तव्य है।


कार्यक्रम के दौरान कांग्रेसजनों ने दोनों महान नेताओं के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी तथा उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से कोमल दास साहू, दाऊ भूपेन्द्र सिंह, गौतम चंद जैन, आरती महोबिया, रिंकू महोबिया, मधुसूदन साहू, भीखम सिन्हा, दिलीन साहू, भागवत साहू, संतोषी सेन, पारस साहू, तारापाल, मंथीर साहू, तुलसी बोमले, तुलसी महिपाल, जानू साहू, राकेश साहू, मिलाप दास, शत्रुहन तथा लखबंतीन बाई सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मधुसूदन साहू ने किया तथा आभार प्रदर्शन गौतम चंद जैन ने किया।

Exit mobile version