पूरी रात मशक्कत के बाद अलसुबह मिली नदी में डूबे युवक की लाश

सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. शनिवार को कुकरापाट में आमनेर नदी की गहराई में डूबे युवक की लाश पूरी रात मशक्कत के बाद अलसुबह मिली। काफी प्रयत्नों के बाद सुबह तकरीबन 5ः30 बजे एसडीआरएफ के जवानों ने आमनेर नदी से युवक का शव बाहर निकाला। जानकारी हो कि शनिवार की दोपहर खैरागढ़ सिविल लाईन निवासी अजय आर्या के पुत्र व समाजसेवी विकास आर्या के भतीजे पियूष आर्या 20 वर्ष की कुकरापाट पर्यटन स्थल से होकर गुजरने वाली आमनेर नदी में डूबने से मौत हो गई थी। ज्ञात हो कि बेहद सरल व सहज स्वभाव के साथ प्रतिभावान पियूष अपने चार अन्य मित्रों अभय, अंशुमन, श्रेयश और सुजल के साथ कुकरापाट पिकनिक मनाने गया था और इसी दौरान नदी में नहाते वह डूब गया। घटना की जानकारी के बाद गातापार जंगल पुलिस के साथ देर शाम एसडीआरएफ की टीम घटना स्थल पहुंची और पियूष के शव की खोजबीन शुरू की गई लेकिन पूरी रात उसकी लाश नहीं मिल पायी। सुबह होने से पहले गोताखोरों को सफलता मिली और पियूष के शव को नदी से बाहर निकाला गया। इसके बाद पुलिसिया औपचारिकता व पंचनामा के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया और रविवार की दोपहर बेहद गमगीन माहौल में परिजनों, स्वजातीय जनों और मित्रों की मौजूदगी में पियूष का अंतिम संस्कार किया गया।

Exit mobile version