पुलिस ने गौवंश तस्करी के फरार आरोपी को दबोचा, भेजा गया जेल

सत्यमेव न्यूज के लिए मनोहर सेन छुईखदान। थाना छुईखदान पुलिस ने गौवंश तस्करी के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। यह कार्रवाई वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में की गई।थाना छुईखदान क्षेत्र के अपराध क्रमांक 370/2025, धारा 4, 6, 10 छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 तथा पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम की धारा 11 के तहत दर्ज प्रकरण में आरोपी शोभित गोंड़ पिता स्व. भारत गोंड़ (45 वर्ष), निवासी बाबूनवागांव, थाना छुईखदान घटना दिनांक 9 अक्टूबर 2025 से फरार था। पुलिस द्वारा लगातार उसकी तलाश की जा रही थी। इसी दौरान मुखबिर से प्राप्त सूचना पर पुलिस टीम ने 4 नवम्बर 2025 को आरोपी का पता लगाकर उसे हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार किया, जिसके पश्चात उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय के आदेशानुसार आरोपी को उपजेल सलोनी भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि गौवंश तस्करी जैसे अपराधों के विरुद्ध अभियान आगे भी सख्ती से जारी रहेगा। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सहित छुईखदान पुलिस स्टाफ की भूमिका सराहनीय रही।

Exit mobile version