पुलिस गिरफ्त में चोरी के दो आरोपी

सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़. छुईखदान पुलिस द्वारा चोरी के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. एसपी त्रिलोक बंसल के निर्देश पर चल रहे हैं अभियान के तहत छुईखदान थाना प्रभारी शिवशंकर गेंदले के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार 23 फरवरी को धारा 379 के आरोपियों योगेश यादव पिता ईश्वर यादव उम्र 23 साल निवासी सोनेसरार थाना खैरागढ़ एवं भूपेन्द्र यादव पिता अशोक यादव उम्र 18 साल निवासी डिपरापारा छुईखदान के कब्जे से ग्राम सोनेसरार थाना खैरागढ़ से प्रकरण में उपयोग किये चोरी में संलिप्त मोटर साइकल प्लसर सीजी-07 एपी 9377 को जप्त किया गया और आरोपियो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय ज्युडिशियल रिमांड पर जेल भेजा गया. उक्त कार्यवाही में प्रधान आरक्षक गनपत नायक, आरक्षक शिशुपाल साहू, मुनेन्द्र ठाकुर, विनोद कुमार, अमित श्रीवास, उदय शंकर बरेठ का सराहनीय योगदान रहा.

Exit mobile version