
सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. जिला भाजपा द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य निर्माता व पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी बाजपेयी की पुण्यतिथि मनाई गई। 16 अगस्त को छत्तीसगढ़ राज्य निर्माता भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देने जिला भाजपा अध्यक्ष घम्मन साहू की अगुवाई में भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में अटल जी की पुण्यतिथि पर खैरागढ़ स्थित जयस्तंभ चौक पर मोमबत्ती जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई और उनके महान व्यक्तित्व और कृतित्व को याद किया गया। इस दौरान जिला महामंत्री रामाधार रजक, नगर पालिका परिषद खैरागढ़ की कार्यकारी अध्यक्ष गिरिजा चंद्राकर, जिला मंत्री शशांक ताम्रकार, रुपेन्द्र रजक, देविन कोठले, नंद चंद्राकर सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।