पीएम जनमन योजना को लेकर टीएल में कलेक्टर ने दिखाई सख़्ती, कहा बैगा परिवारों को लाभान्वित करने जुट जाये प्रशासनिक अमला

सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. पीएम जनमन योजना को लेकर टीएल में कलेक्टर ने सख़्ती दिखाते हुये कहा हैं कि बैगा परिवारों को लाभान्वित करने जिले का प्रशासनिक अमला पूरी तन्मयता से जुट जाये। श्री वर्मा ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में पीएम जनमन योजना के अंतर्गत जिले के पीवीटीजी परिवारों को योजनाओं का लाभ दिलाने के लिये फिर से प्रतिबद्धता दिखाई और कहा कि योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है जहाँ उन्होंने शत-प्रतिशत बैगा परिवारों का जाति प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड व आधार कार्ड बनाने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि जिले में पीएम जनमन योजना के क्रियान्यवन में किसी भी प्रकार से लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी सभी संबंधित अधिकारी गंभीरतापूर्वक कार्य करें। कलेक्टर श्री वर्मा ने राजस्व प्रकरणों के निराकरण की स्थिति की समीक्षा करते हुए लंबित प्रकरणों को समय-सीमा में निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व अधिकारियों से कहा कि आरबीसी 6-4 के प्रकरण तैयार कर स्वीकृति के लिये शीघ्र भेजें साथ ही अधिकारियों को जिला मुख्यालय में उपस्थित रहकर कार्य करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री जनदर्शन, मुख्यमंत्री जनशिकायत व कलेक्टर जनदर्शन में प्राप्त जनशिकायतों, मांगों एवं समस्याओं के निराकरण की विभागवार समीक्षा की और लंबित आवेदनों का निर्धारित समय पर गुणवत्तापूर्ण निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान वनमंडलाधिकारी आलोक तिवारी, संयुक्त कलेक्टरद्वय, सुरेन्द्र कुमार ठाकुर, सुमन राज, एसडीएम खैरागढ़ टंकेश्वर प्रसाद साहू व एसडीएम छुईखदान रेणुका रात्रे सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version