परीक्षा परिणाम में सुधार लाने जिला मुख्यालय खैरागढ़ में प्राचार्यों की महती बैठक संपन्न

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. वार्षिक परीक्षा परिणाम में सुधार लाने के उद्देश्य से जिले के प्राचार्यों की अहम बैठक 7 दिसंबर को विज्ञान भवन खैरागढ़ में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से डॉ.योगेश शिवहरे अपर संचालक लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर एवं आरएल ठाकुर संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग दुर्ग उपस्थित थे वहीं बैठक का संचालन डीईओ लाल जी द्विवेदी ने किया। बैठक प्रातः 10ः30 बजे से शाम 5 बजे तक चली जहां डॉ. योगेश शिवहरे ने अपने उत्कृष्ट विचारों से अवगत कराया। प्राचार्यों को लीडरशिप का सही रूप व शिक्षक से सामंजस्य में ब्लू-प्रिंट कितना मदद करता है इसकी जानकारी दी साथ ही इसका उपयोग एक छात्र के परीक्षा में अच्छे नंबर लाने के लिए कर सकते हैं इस पर भी चर्चा की गई। उन्होंने नकारात्मकता को स्वयं से दूर करने कहा और एक प्राचार्य का व्यक्तित्व कैसा हो इससे भी अवगत कराया। ग्रामीण क्षेत्र से आए बच्चों पर विशेष फोकस करने को कहा गया तथा शिक्षक का संबंध विद्यार्थियों से मित्रतापूर्ण होने की बात कही। आरएल ठाकुर ने सभी स्कूलों के परीक्षा परिणाम का जायजा लिया जिसमें कुछ शत-प्रतिशत स्कूल तथा कुछ ऐसे स्कूल जहाँ प्रतिशत अच्छा नहीं था वहां के प्राचार्यों को स्थिति सुधारने व शिक्षक-प्राचार्य को एक-दूसरे के साथ अच्छा सामंजस्य स्थापित करने कहा। परिणाम बेहतर नहीं होने की स्थिति में प्राचार्य और शिक्षक को स्वयं जिम्मेदारी लेने की बात कही। श्री ठाकुर ने आगे बिना वजह अवकाश न लेने की हिदायत दी क्योंकि ज्यादा अवकाश लेने से पढ़ाई प्रभावित होती है। अच्छे परीक्षा परिणाम के लिये पाठ्यक्रम पूरा करने के बाद रिविज़न कराने पर जोर दिया। इससे पहले डीईओ ने अपने उद्बोधन में ब्लू-प्रिंट, परीक्षा की गुणवत्ता आदि बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए परीक्षा परिणाम में सुधार के लिये आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर जिला कार्यालय से डॉ.रश्मि खरे, सहायक संचालक, बीईओ खैरागढ़ व छुईखदान, बीआरसी खैरागढ़ व छुईखदान, समग्र शिक्षा के नोडल आत्माराम साहू व श्रीश पाण्डेय उपस्थित थे।

Exit mobile version